Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गया था मोबाइल चोरी की FIR लिखवाने, और घंटो करना पड़ा बूट पॉलिस

यूपी पुलिस है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही. आए दिन इनके कारनामे मीडिया में सुर्खियां बनी रहती हैं. चाहे मामला थर्ड डिग्री का हो या घूस लेकर अपनी जेब गर्म करने का. सभी मामलों में यूपी पुलिस की कोई शान ही नहीं है. मामले को टरकाने में तो जैसे सूबे की पुलिस को महारथ हासी है. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने से मामला सामने आया है. जिसमें एक गरीब को उसके मोबाइल खोने की ऐसे सजा दी गई की आप भी सुनकर भौचक्के रह जाएंगे.

चरथावल थाना क्षेत्र का रहने वाला एक गरीब मोची मोबाइल खोने के बाद अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा. उसे नहीं पता था कि उसकी यह हिमाकत उसे कितनी भारी पड़ने वाली है. रपट तो नहीं लिखी गई लेकिन हां उसे घंटों पुलिसकर्मियों के बूट पॉलिस जरुर करने पड़े.

इतना ही नहीं जब उसने मना किया बुजुर्ग को धमकाते हुए मानवता की सारी हदें पार कर दी गई. पहले तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे यह कहकर भगाना चाहे कि पुलिस के पास मोबाइल की रिपोर्ट लिखने का समय नहीं है. पीड़ित को यह भी कहा गया कि रोजाना मोबाइल की रिपोर्ट होती है. पर मोबाईल कहां मिलता है.

हैबतपुर चरथावल निवासी पीड़ित गरीब मोची सित्तू को जब लगा कि पुलिसकर्मी उसकी रिपोर्ट लिखने को किसी कीमत पर तैयार नहीं हैं, तब उसने अपना परिचय पुलिसकर्मियों को कुछ इस तरह दिया. 'साहब मैं गरीब मोची हूं, मेरे पास दूसरा मोबाइल लेने के लिए पैसे नहीं हैं, उस मोबाइल का कोई दुरूपयोग कर सकता है फिर आप ही हमें परेशान करोगे'.जिसके बाद वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उसके सामने अपने जूते रख दिए और पॉलिश करने को कहा. जिसके बाद पीड़ित ने घर से सामान लाकर पॉलिश करने का भरोसा दिया. जब पीड़ित घर से पॉलिश का सामान लेकर थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उसके उपर जूतों की बरसात कर दी. इतने जूतों पर पॉलिस करने से मना करने पुलिसकर्मियों ने उसे धमकी दी कि उसे पॉलिश करनी ही होगी. नहीं तो रिपोर्ट नहीं लिखी जायेगी. डरा हुआ गरीब मोची ढाई घंटे तक जूतों की पॉलिस करता रहा है और अपने किस्मत को कोसता हुआ चला गया.

फिलहाल यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसकी घोर निंदा कर रहे हैं. मामला जिले के कप्तान तक भी पहुँच गया है. अब देखना है क्या एक्शन लिया जाता है लेकिन बुजुर्ग मोची काफी डरा हुआ है.

थाने में फरियादी से बूट पॉलिश कराने का मामला,एसएसपी ने 2 सिपाहियों को किया लाइन हाजिर,चरथावल में सिपाहियों ने कराई थी बूट पॉलिश
Next Story
Share it