Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राहुल गांधी की चप्पलें उठाना नारायण सामी के लिए फायदे का सौदा CMबना दिया !

पुडुचेरी : पुडुचेरी में कांग्रेस पार्टी ने अपने नए सीएम के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायणसामी के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस महासचिव और यूपीए सरकार में मंत्री रहे नारायणसामी (69) लगभग तीन दशक पहले राजनीति में आये थे। पुडुचेरी में पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक और शीला दीक्षित के साथ हुई बैठक के बाद उन्हें पार्टी का विधायक दल का नेता चुना गया।

हालाँकि पुडुचेरी में सीएम की कुर्सी के लिए नारायणसामी और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ए नमशिवयम के बीच मुकाबला था लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने सामी के नाम पर मुहर लगा दी। उन्हें अब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा इसलिए उन्हें अब उपचुनाव लड़ना होगा। नारायण सामी हमेशा से गांधी परिवार के करीबियों में शामिल रहे, इसीलिए उन्हें साल 2007 में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी चुना  गया था।

राहुल गांधी और नारायणसामी दोस्ती का नमूना तब सामने आया था जब 8 दिसंबर 2015 को पुडुचेरी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते समय वह राहुल गांधी की चप्पलें उठाते नजर आये थे। उस वक़्त 68 साल के नारायणसामी द्वारा 45 साल के राहुल गांधी की चप्पलें उठाना मीडिया की सुर्खियां बन गई थी। हालाँकि नारायणसामी का कहना था ऐसा उन्होंने शिष्टाचार के नाते किया था।

गौरतलब है कि साल 2016 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य की 30 सदस्यीय विधानसभा में 15 सीटें जीती थीं जबकि उसकी सहयोगी द्रमुक ने दो सीटें जीती थीं।
Next Story
Share it