मोदी सरकार के 2 साल का जश्न इंडिया गेट पर शुरू, अमिताभ पहुंचे
नई दिल्ली. मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने पर इंडिया गेट पर 5 घंटे का मेगा शो शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत अमिताभ बच्चन के प्रोग्राम से हुई। पहले उन्होंने स्पीच दी। इसके बाद बच्चों के साथ इंट्रैक्टिव सेशन शुरू हुआ। सरकार की 'जरा मुस्कुरा दो' सीरीज के तहत इस मेगा शो में कई कल्चरल प्रोग्राम्स होंगे। इसे 'एक नई सुबह' नाम दिया गया है। क्या बोले अमिताभ...
- अपनी स्पीच में अमिताभ ने कहा, ''देश की आबादी को पीछे ना ढकेला जाए, बल्कि उसे आगे लाया जाए। हमारी संस्कृति में महिलाओं को सबसे पूजनीय स्थान है। ''
- ''आइए हम सब मिलकर संकल्प करें कि तथाकथित अबला के अंदर वास करती सबला को खिलने दें और उसे देश की ताकत बनने का अवसर प्रदान करें।''
- ''बल का अर्थ यदि पशु बल तो स्त्री कमजोर है। यदि बल का मतलब आत्मबल से है तो पुरुष कभी स्त्री बराबरी नहीं कर सकता। ''
10 सेगमेंट में होंगे कई प्रोग्राम
- प्रोग्राम को 10 सेगमेंट में डिवाइड किया गया है। इस दौरान अलग-अलग फील्ड में सरकार की तरफ से उठाए गए स्टेप्स पर मिनिस्ट्री की तरफ से प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।
- प्रोग्राम की शुरुआत मोदी सरकार के अचीवमेंट्स को गिनाने वाले थीम सॉन्ग 'मेरा देश बदल रहा है...आगे बढ़ रहा है' से होगी। इसके साथ ही कई कल्चरल प्रोग्राम भी शोकेस किए जाएंगे।
- दूसरे हिस्से में शॉर्ट फिल्म के जरिए अलग-अलग मिनिस्ट्री के प्रोजेक्ट, स्कीम और अचीवमेंट को दिखाया जाएगा। साथ ही, यह भी बताया जाएगा कि इनसे लोगों को कैसे फायदा मिल रहा है।
- दिल्ली के अलावा देश के 6 और शहरों में ऐसे प्रोग्राम किए जा रहे हैं। इनमें शिलॉन्ग, मुंबई, विजयवाड़ा, जयपुर, करनाल और अहमदाबाद शामिल हैं।
- दिल्ली के इंडिया गेट पर होने वाले प्रोग्राम में नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों के अलावा अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, विद्या बालन, अनुपम खेर, अनिल कपूर, रवीना टंडन और प्रसून जोशी मौजूद रहेंगे।
- बताया जा रहा है कि प्रोग्राम को एक्टर आर. माधवन होस्ट करेंगे। इवेंट के जरिए सरकार के कई अचीवमेंट की झलकियां दिखाई जाएंगी।
- दिल्ली के अलावा देश के 6 और शहरों में ऐसे प्रोग्राम किए जा रहे हैं। इनमें शिलॉन्ग, मुंबई, विजयवाड़ा, जयपुर, करनाल और अहमदाबाद शामिल हैं।
- दिल्ली के इंडिया गेट पर होने वाले प्रोग्राम में नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों के अलावा अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, विद्या बालन, अनुपम खेर, अनिल कपूर, रवीना टंडन और प्रसून जोशी मौजूद रहेंगे।
- बताया जा रहा है कि प्रोग्राम को एक्टर आर. माधवन होस्ट करेंगे। इवेंट के जरिए सरकार के कई अचीवमेंट की झलकियां दिखाई जाएंगी।
- प्रोग्राम को होस्ट करने के लिए पहले अमिताभ का नाम सामने आया था। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि 'वे सिर्फ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान' पर ही प्रेजेंटेशन देंगे।
- प्रोग्राम का दूरदर्शन पर लाइव टेलिकास्ट होगा। इसके लिए इंडिया गेट पर 20 हाई डेफिनेशन कैमरे लगाए गए हैं।
- प्रोग्राम का दूरदर्शन पर लाइव टेलिकास्ट होगा। इसके लिए इंडिया गेट पर 20 हाई डेफिनेशन कैमरे लगाए गए हैं।
सरकार के इन प्रोग्राम्स पर होगा फोकस
- 'स्वच्छ भारत अभियान', 'डिजिटल इंडिया' और 'रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन' जैसे इवेंट पर खास नजर होगी।
- प्रोग्राम में सरकार के अहम प्रोजेक्ट को लेकर उससे जुड़े एम्बेसडर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिए जाएंगे।
प्रोग्राम से जुड़ी खास बातें
-द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के जश्न पर जो ऐड दिए जा रहे हैं, उन पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हुआ।
- इनमें से 85 करोड़ रुपए रेडियो और टीवी ऐड पर और 18 करोड़ रुपए प्रिंट मीडिया ऐड पर खर्च होंगे। अरविंद केजरीवाल भी इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर चुके हैं।
- इन्फॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री में राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने केजरीवाल के आरोपों को गलत बताया है।
- पिछले महीने पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, वेंकैया नायडू और राठौड़ ने इस प्रोग्राम की तैयारी के लिए मीटिंग की थी।
- प्रोग्राम का डिजाइन बीजेपी की इनहाउस क्रिएटिव हेड वाणी त्रिपाठी और सेंसर बोर्ड के मेंबर रोशन अब्बास ने तैयार किया है।
- इस प्रोग्राम से प्राइवेट मीडिया को दूर रखा गया है। एक सूत्र के मुताबिक, प्रोग्राम के दौरान बॉलीवुड स्टार्स का परफॉर्मेंस नहीं होगा।
- विद्या बालन स्वच्छ भारत, अनिल कपूर यूथ पावर, रवीना टंडन महिलाओं के अधिकार और जूही चावला इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बोलेंगी।
- कुछ सूत्रों के मुताबिक, कैलाश खेर और इंडियन आइडॉल शो के चाइल्ड आर्टिस्ट नाहिद स्पेशल परफार्मेंस दे सकते हैं।
- बताया जाता है कि प्रोग्राम में शामिल होने वाले स्टार्स को कोई पेमेंट नहीं किया जा रहा है।
- इस प्रोग्राम से प्राइवेट मीडिया को दूर रखा गया है। एक सूत्र के मुताबिक, प्रोग्राम के दौरान बॉलीवुड स्टार्स का परफॉर्मेंस नहीं होगा।
- विद्या बालन स्वच्छ भारत, अनिल कपूर यूथ पावर, रवीना टंडन महिलाओं के अधिकार और जूही चावला इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बोलेंगी।
- कुछ सूत्रों के मुताबिक, कैलाश खेर और इंडियन आइडॉल शो के चाइल्ड आर्टिस्ट नाहिद स्पेशल परफार्मेंस दे सकते हैं।
- बताया जाता है कि प्रोग्राम में शामिल होने वाले स्टार्स को कोई पेमेंट नहीं किया जा रहा है।
Next Story