BSP उम्मीदवारों ने राज्यसभा और विधान परिषद के लिए किया नामांकन
लखनऊ: राज्यसभा और उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा)के उम्मीदवारों ने आज यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्यसभा के लिए बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र तथा अशोक सिद्धार्थ तथा राज्य विधान परिषद के लिए अमर सिंह राव, दिनेश चंद्रा और सुरेश कश्यप ने अपना नामांकन पत्र शामिल किया है। इस चुनाव के पीठासीन अधिकारी और राज्य विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दूबे ने आज यहां बताया कि बसपा उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र के 2 सेट में दाखिल किए हैं। इसके साथ उत्तर प्रदेश से राज्य सभा की 11 सीटों के लिए अब तक कुल 9 उम्मीदवार अपना नामांकन कर चुके हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस को इस चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान करना है। दोनों पार्टियों द्वारा 1-1 प्रत्याशी मैदान में उतारा जाना है। इसके पहले 25 मई को समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा राज्यसभा के लिए 7 और विधानसभा के लिए 8 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सपा द्वारा अमर सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा, रेवती रमन सिंह समेत 7 उम्मीदवारों ने राज्यसभा के लिए अपना पर्चा दाखिल किया था। इसी तरह राज्य विधान परिषद की 13 सीटों के लिए अब तक 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इनमें से 8 सपा और 3 बसपा के उम्मीदवार हैं। दूबे ने बताया कि नामांकन पत्र 31 मई तक दाखिल किए जा सकेंगे। एक जून को नामांकन पत्रों की जांच और 3 जून को इन्हें वापस लिया जा सकेगा।
यदि जरूरत पड़े तो राज्यसभा के लिए मतदान 11 जून और राज्य विधान परिषद के लिए 10 जून को कराया जाएगा। बसपा उम्मीदवार सतीश चन्द मिश्रा को पार्टी द्वारा तीसरी बार राज्यसभा में भेजा जा रहा है, जबकि फर्रूखाबाद निवासी अशोक सिद्धार्थ को पहली बार राज्यसभा का टिकट मिला है। सिद्धार्थ बसपा कानपुर के जोनल कोआर्डिनेटर थे। वह राज्य विधान परिषद के पूर्व सदस्य भी रह चुके हैं। राज्य विधान परिषद के लिए बसपा उम्मीदवार मेरठ निवासी अतर सिंह राव और सुल्तानपुर के रहने वाले दिनेश चंद्रा दलित बिरादरी से हैं। जबकि गाजियाबाद निवासी सुरेश कश्यप अन्य पिछड़े वर्ग से आते हैं। पार्टी ने 6 जुलाई को अवकाश ग्रहण करने वाले राज्य विधानसभा के अपने 6 सदस्यों को दोबारा टिकट नहीं दिया है।
Next Story