Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लो, अब नीतीश की पार्टी के MLA के आवास से गाड़ी चोरी






पटना के हड़ताली मोड़ स्थित ऑफिसर्स फ्लैट से सीवान के दरौंधा से जदयू विधायक कविता सिंह के अधिकारिक आवास से शुक्रवार सुबह चोरों ने गाड़ी चोरी कर ली। गाड़ी, विधायक के भाई राजेश सिंह की बतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि सुबह चार बजे तक गाड़ी घर में ही देखी गई थी, लेकिन एक घंटे बाद जब देखा गया तो गाड़ी वहां नहीं थी। गाड़ी का नंबर BR-01PE-9046 है।विधायक कविता सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब एक जनप्रतिनिधि को ही चोरों व अपराधियों से वे सुरक्षित रखने में असफल है, तो आम जनता तो निश्चित तौर पर ही अपने आप को असुरक्षित महसूस करेगी।

उनके भाई ओमप्रकाश सिंह और राकेश सिंह गुरुवार को उनसे मिलने आये थे और उन्हें शुक्रवार को वापस जाना था। इस मामले में कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।



Next Story
Share it