Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश का अमित शाह को जवाब, 2017 में सपा का मुकाबला किसी से नहीं, जीत तय

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कौशाम्बी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह को जवाब देते हुए कहा कि 2017 चुनावों में समाजवादी पार्टी का कोई मुकाबला नहीं. सपा की सरकार बनना तय है. अगर कोई मुकाबला है तो वह यह कि कौन दूसरे नंबर पर होगा और कौन तीसरे.

मुख्यमंत्री के तौर पर पहली बार कौशाम्बी पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा पांच राज्यों में आये नतीजों के बाद विपक्ष अपना पाना सर्वे करवा रहा है. उन्होंने कहा, "कोई कह रहा इनसे मुकाबला है तो कोई कहता है उनसे. लेकिन हमारा मुकाबला किसी से नहीं. 2017 में एक बार फिर हमारी सरकार बनने जा रही. अगर कोई मुकाबला है तो वह दूसरे और तीसरे नंबर के लिए."

इस पहले मुख्यमंत्री ने 163 करोड़  की लागत से बनी फोर लोकार्पण किया. जिसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा पिछले सरकारों से तुलना कर लीजिये सबसे जयादा काम सपा सरकार ने किया. हमसे ज्यादा विकास किसी सरकार ने नहीं किया.

उन्होंने बसपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की पिछली सरकार ने जनता के धन को पत्थरो में लगा दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी एम्बुलेंस 108 व 102 के तर्ज पर पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 100 नम्बर जैसी सुविधाएं देने जा रही है. जहां एक फोन पर लोगों के दरवाजे पर पुलिस मौजूद होगी. बीजेपी को सबसे ज्यादा लोकसभा सीट देने वाला उत्तर प्रदेश को केंद्र सरकार उपेक्षा की नजर से देख रही है. अच्छे दिनों की बात करने वाले अब अपने वादों से मुकर गए हैं.

उन्‍होंने कहा कि‍ गरीबों को मुफ्त समाजवादी एम्बुलेंस सेवा दी. अमूल डेयरी, मदर डेयरी यूपी में आ रही है. आज यूपी में सबसे ज्यादा दुग्ध उत्पादन हो रहा. यूपी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. 55 लाख महिलाओं को सीधे समाजवादी पेंशन दे रहे हैं. सपा ने लैपटॉप, विद्याधन बांटा. यूपी की सड़क, एम्बुलेंस का मुकाबला नहीं है. यहां पुलि‍स सुरक्षा के लि‍ए बेहतर काम कि‍या है. जरूरत पड़ने पर डायल 100 घुमाओगे तो 10 मिनट में पुलिस पहुंचेगी.
Next Story
Share it