Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सपा यूपी मे फिर से सरकार बनाने जा रही, यूपी में नम्बर 2 और 3 के लिए मुकाबला हो रहा -सीएम
सपा यूपी मे फिर से सरकार बनाने जा रही, यूपी में नम्बर 2 और 3 के लिए मुकाबला हो रहा -सीएम
कौशाम्बी-सीएम अखिलेश यादव ने 163 करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण,9.39 करोड़ की 9 परियोजनाओं का किया शिलान्यास आप लोग गर्मी और उमस के बावजूद रैली को सफल बनाया, आप सब का सहयोग है सपा सरकार की उपलब्धियां बहुत है सपा सरकार ने जनता के बीच बहुत काम किया,जनता की सपा सरकार ने सबसे ज्यादा मदद की तुलना करके देख ले,सपा ने सबसे ज्यादा काम किया,कौशाम्बी मे एक नही बहुत सड़के बनेगी सड़क से रफ्तार बढ़ती,विकास तेजी से होता,समाजवादी सरकार मे तेजी से सड़के बन रही सपा सरकार ने सबसे ज्यादा फोरलेन सड़के बनाई,अमेरिका ने सड़कें बनाई, फिर खुशहाली आई सड़क से दूरी कम हो रही, वक्त कम लग रहा,
समाजवादी पेंशन 55 लाख महिलाओं को दे रहे समाजवादी पेंशन कभी नहीं रुकेगी,हर गरीब महिला के खाते में सीधे पेंशन जा रही
समाजवादी एम्बुलेंस अपने संसाधनो से चलाई,कानून-व्यवस्था पर विपक्षी सवाल उठाते है एम्बुलेंस की तरह पुलिस भी वक्त पर पहुंचेगी,डॉयल 100 से 10 मिनट में पुलिस पहुंचेगी नेता जी ने कन्या विद्याधन योजना शुरू की, नेता जी, ने और समाजवादियो ने बेटियो पर ध्यान दिया लैपटॉप भी बेटियों को ज्यादा संख्या मे मिले,दूसरे राज्य सपा सरकार की नकल कर रही है बिहार,एमपी,उत्तराखंड की सरकारे लैपटॉप देरही, गरीब बेटियो की शादी के लिए 20हजार मदद दे रही सरकार
बीजेपी सरकार ने दो साल में क्या किया?,केंद्र सरकार से अच्छा लोहिया आवास है सबसे ज्यादा साइकिलें हमने बांटी,ऐसी व्यवस्था करे कि लोग समाजवादी साइकिलें पहचाने, सपा सरकार में सबसे ज्यादा नौकरियां आई,40 हजार पुलिस भर्ती की, 35 हजार और करेंगे पुलिस नहीं होगी तो कानून-व्यवस्था कैसे ठीक करोगे,कठिन परीक्षा की जरुरत नहीं सिपाही को ट्रेनिंग की सबसे ज्यादा जरुरत है, परीक्षा के लिए और भी नौकरियां हैं, यूपी में लाखों सिपाहियों की जरुरत,
बीएसपी सरकार ने 5 साल मे अरबों रुपए बर्बाद किया पार्को में, 9 साल से जो हाथी खड़े थे खड़़े है,जो बैठे थे बैठे हैं, हजारो करोड़ रुपए बर्बाद हुआ समाजवादियो के काम का मुकाबला नही है, समाजवादी पार्टी यूपी मे फिर से सरकार बनाने जा रही है. यूपी में नम्बर 2 और 3 के लिए मुकाबला हो रहा है,शहर और गांव का लगातार विकास किया सबसे कम वक्त में एक्सप्रेस-वे बना रहे,केंद्र सरकार ने किसानों की मदद नहीं की, केंद्र सरकार ने चीनी मिलों की मदद की, किसानों की हमने अपने संसाधनों से मदद की.
जलस्तर नीचे जा रहा, कौशाम्बी में डार्क जोन खत्म करेंगे, तालाब खुदवाएंगे मोअल्लिम उर्दू वालों को सपा सरकार ने नौकरी दी, कौशाम्बी विकास में पीछे नहीं रहेगा ये हमारा वादा है।
समाजवादी पेंशन 55 लाख महिलाओं को दे रहे समाजवादी पेंशन कभी नहीं रुकेगी,हर गरीब महिला के खाते में सीधे पेंशन जा रही
समाजवादी एम्बुलेंस अपने संसाधनो से चलाई,कानून-व्यवस्था पर विपक्षी सवाल उठाते है एम्बुलेंस की तरह पुलिस भी वक्त पर पहुंचेगी,डॉयल 100 से 10 मिनट में पुलिस पहुंचेगी नेता जी ने कन्या विद्याधन योजना शुरू की, नेता जी, ने और समाजवादियो ने बेटियो पर ध्यान दिया लैपटॉप भी बेटियों को ज्यादा संख्या मे मिले,दूसरे राज्य सपा सरकार की नकल कर रही है बिहार,एमपी,उत्तराखंड की सरकारे लैपटॉप देरही, गरीब बेटियो की शादी के लिए 20हजार मदद दे रही सरकार
बीजेपी सरकार ने दो साल में क्या किया?,केंद्र सरकार से अच्छा लोहिया आवास है सबसे ज्यादा साइकिलें हमने बांटी,ऐसी व्यवस्था करे कि लोग समाजवादी साइकिलें पहचाने, सपा सरकार में सबसे ज्यादा नौकरियां आई,40 हजार पुलिस भर्ती की, 35 हजार और करेंगे पुलिस नहीं होगी तो कानून-व्यवस्था कैसे ठीक करोगे,कठिन परीक्षा की जरुरत नहीं सिपाही को ट्रेनिंग की सबसे ज्यादा जरुरत है, परीक्षा के लिए और भी नौकरियां हैं, यूपी में लाखों सिपाहियों की जरुरत,
बीएसपी सरकार ने 5 साल मे अरबों रुपए बर्बाद किया पार्को में, 9 साल से जो हाथी खड़े थे खड़़े है,जो बैठे थे बैठे हैं, हजारो करोड़ रुपए बर्बाद हुआ समाजवादियो के काम का मुकाबला नही है, समाजवादी पार्टी यूपी मे फिर से सरकार बनाने जा रही है. यूपी में नम्बर 2 और 3 के लिए मुकाबला हो रहा है,शहर और गांव का लगातार विकास किया सबसे कम वक्त में एक्सप्रेस-वे बना रहे,केंद्र सरकार ने किसानों की मदद नहीं की, केंद्र सरकार ने चीनी मिलों की मदद की, किसानों की हमने अपने संसाधनों से मदद की.
जलस्तर नीचे जा रहा, कौशाम्बी में डार्क जोन खत्म करेंगे, तालाब खुदवाएंगे मोअल्लिम उर्दू वालों को सपा सरकार ने नौकरी दी, कौशाम्बी विकास में पीछे नहीं रहेगा ये हमारा वादा है।
Next Story