फैजाबाद में सपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
इलाहाबाद हाईवे पर पूराकलंदर थाना क्षेत्र में भरतकुंड स्थित पेट्रोल पंप के सामने कार में सपा के बूथ प्रभारी रामसागर वर्मा की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई।
रामसागर ने 10-15 मिनट में लौटकर आने की बात कही थी। विलंब होने लगा तो उसने 22 बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका होने पर वह अपने परिचित की बाइक लेकर खोजने निकला तो कार भरतकुंड पेट्रोल पंप के सामने हाईवे किनारे स्टार्ट खड़ी मिली। पार्किंग लाइट जल रही थी।
भीतर झांककर देखा तो रामसागर स्टेयरिंग पर औंधा लुढ़का हुआ था और ढेर सारा खून पसरा हुआ था। सिर व पीठ में गोली लगी हुई थी। उसने पेट्रोल पंप पहुंच जानकारी जुटाने की कोशिश की तो पंप पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी गई है। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कार से मृतक के दो मोबाइल समेत चार मोबाइल व पिछली सीट पर पॉलीथिन में रखे जमीन के कागजात मिले हैं। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी, सीओ अयोध्या, एसओ ने मौका-मुआयना किया। जानकारी पर सपा विधायक आनंदसेन यादव, पूर्व बसपा विधायक जितेंद्र सिंह बबलू के पिता इच्छाराम सिंह समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गये।
एसओ अरविंद पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। हत्या गोली मारकर की गई है। भाई फूलचंद ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
देर रात मामले की जानकारी के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मौका-मुआयना किया। मृतक के भाई ने हत्या का केस दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के मसौधा मजरे माधोपुर निवासी राम सागर वर्मा (28) पुत्र परशुराम सूबे की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी से जुड़ा था और अपने ग्राम पंचायत का बूथ प्रभारी था। रामसागर के साथ घर से निकले उसके मौसी के लड़के कुलदीप वर्मा निवासी पलिया गोवा भुतहिया ने बताया कि शाम को वह लोग मसौधा में थे और इसके बाद दोनों कार से रोडवेज की क्षेत्रीय कार्यशाला के पास चले गये।
वह लोग चाय-पानी कर ही रहे थे कि उनके गांव के ही आलोक वर्मा का फोन आया और उसने राम सागर को मिलने के लिए भरतुकंड बुलाया। आलोक से उसकी न पटने के चलते रामसागर उनको लगभग सवा नौ बजे वहीं छोड़कर अकेले कार लेकर चला गया।
थाना क्षेत्र के मसौधा मजरे माधोपुर निवासी राम सागर वर्मा (28) पुत्र परशुराम सूबे की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी से जुड़ा था और अपने ग्राम पंचायत का बूथ प्रभारी था। रामसागर के साथ घर से निकले उसके मौसी के लड़के कुलदीप वर्मा निवासी पलिया गोवा भुतहिया ने बताया कि शाम को वह लोग मसौधा में थे और इसके बाद दोनों कार से रोडवेज की क्षेत्रीय कार्यशाला के पास चले गये।
वह लोग चाय-पानी कर ही रहे थे कि उनके गांव के ही आलोक वर्मा का फोन आया और उसने राम सागर को मिलने के लिए भरतुकंड बुलाया। आलोक से उसकी न पटने के चलते रामसागर उनको लगभग सवा नौ बजे वहीं छोड़कर अकेले कार लेकर चला गया।
22 बार की कॉल पर नहीं आया कोई जवाब
रामसागर ने 10-15 मिनट में लौटकर आने की बात कही थी। विलंब होने लगा तो उसने 22 बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका होने पर वह अपने परिचित की बाइक लेकर खोजने निकला तो कार भरतकुंड पेट्रोल पंप के सामने हाईवे किनारे स्टार्ट खड़ी मिली। पार्किंग लाइट जल रही थी।
भीतर झांककर देखा तो रामसागर स्टेयरिंग पर औंधा लुढ़का हुआ था और ढेर सारा खून पसरा हुआ था। सिर व पीठ में गोली लगी हुई थी। उसने पेट्रोल पंप पहुंच जानकारी जुटाने की कोशिश की तो पंप पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी गई है। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कार से मृतक के दो मोबाइल समेत चार मोबाइल व पिछली सीट पर पॉलीथिन में रखे जमीन के कागजात मिले हैं। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी, सीओ अयोध्या, एसओ ने मौका-मुआयना किया। जानकारी पर सपा विधायक आनंदसेन यादव, पूर्व बसपा विधायक जितेंद्र सिंह बबलू के पिता इच्छाराम सिंह समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गये।
एसओ अरविंद पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। हत्या गोली मारकर की गई है। भाई फूलचंद ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Next Story