Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फारुख अब्‍दुल्‍ला पर राष्‍ट्रगान के अपमान का आरोप

नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्‍ठ नेता और जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारुख अब्‍दुल्‍ला पर राष्‍ट्रगान के अपमान का आरोप लगा है. ममता बनर्जी के मुख्‍यमंत्री पद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में फारुख अब्‍दुल्‍ला से यह गलती हुई है.

बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राष्‍ट्रगान का गायन हो रहा था, तभी मंच पर मौजूद फारुख अब्‍दुल्‍ला मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे. उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हुई है. इस विवाद पर फारुख अब्‍दुल्‍ला ने कहा, 'मैं राष्ट्रगान की इज्जत करता हूं और मैं इसका अपमान नहीं कर सकता.' मीडिया घटना को बतंगड़ बना रहा है और बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है.

https://twitter.com/ANI_news/status/736128937076498433

मालूम हो कि ममता बनर्जी लगातार दूसरी बार पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री बनी हैं. इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की ओर से वित्‍त मंत्री अरुण जेटली और राज्‍यमंत्री बाबूसुप्रियो भी शामिल हुए थे. इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव, दिल्‍ली मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता मौजूद रहे
Next Story
Share it