गवर्नर ने विधान परिषद के तीनो नामों पर लगाई मुहर
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 3 रिक्त स्थानों पर नये सदस्यों के नाम निर्देशन हेतु मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा अग्रसारित (1) डॉ0 राजपाल कश्यप (समाज सेवा), (2) अरविंद सिंह (समाज सेवा) (3) डॉ0 संजय लाठर (समाज सेवा एवं साहित्य) के नाम पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है। राज्यपाल के अनुमोदन हेतु पत्रावली 25 अप्रैल, 2016 देर शाम को राजभवन प्रेषित की गयी थी।
राजभवन ने राजपाल कश्यप लेकर जताई थी आपत्तिया,राज्य सरकार ने आपत्तियां दूर कर भेजी थी नई फाइल,नामित MLC की 10 सीटो का कोटा पूरा
राजभवन ने राजपाल कश्यप लेकर जताई थी आपत्तिया,राज्य सरकार ने आपत्तियां दूर कर भेजी थी नई फाइल,नामित MLC की 10 सीटो का कोटा पूरा
Next Story