Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महोबा: अवैध खदान में विस्फोट, 5 मजदूरों की मौत, 2-2 लाख का मुआवजा

महोबा. महोबा में माइनिंग ब्लास्ट में 5 मजदूर मारे गये, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घोषित किया मुआवजा, मृतक के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा महोबा का माइनिंग अधिकारी सस्पेंड किया गया,माइनिंग ठेकेदार के तत्काल गिरफ्तारी के आदेश ट्रकों का अवैध परिवहन कराने वाले ARTO सुदेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई नहीं सिंडिकेट बनाकर महोबा में ट्रकों से वसूली,प्रतिमाह 5500 ट्रकों से 3 करोड़ वसूली,ब्लास्ट के बाद विभागों का सिंडिकेट खुला



यूपी के महोबा जिले के चरखारी तहसील अंतर्गत गौरहारी गांव में अवैध रूप से चल रहे पत्थर के खदान में विस्फोट होने से 5 मजदूर मलबे में दब गए। मौके पर ही पांचों मजदूरों ने दम तोड़ दिया। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस की मदद से मलबे में दबे मजदूरों के शवों को निकालने का काम जारी है।

बता दें यहां गौरहारी गांव में गौरा पत्थर की खदान है जिसमें से कुछ सफेदपोश नेताओं की संरक्षण की वजह से अवैध खनन का काम बदस्तूर जारी है। पुलिस सब कुछ जानते हुए भी आंखें बंद रखती है। फिलहाल खदान में हुए विस्फोट के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Next Story
Share it