Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ की नेहा ने किया ऑल इंडिया टॉप

लखनऊ. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नॉलाजी (निफ्ट-2016) के प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में लखनऊ की नेहा मिश्रा ने बाजी मारते हुआ ऑल इंडिया टॉपर बनी।

नेहा ने ऑल इंडिया में टॉप कर न सिर्फ लखनऊ का मान बढ़ाया है बल्कि एक बार फिर निफ्ट में लखनऊ का परचम लहराया है। इस सफलता के बाद नेहा का कहना है कि उन्होंने अपने सपने की तरफ अपना पहला कदम बढ़ा दिया है।

राजधानी के बालागंज इलाके की रहनी वाली नेहा मिश्रा के पिता डॉक्टर राजेश मिश्रा एनेस्थिस्ट हैं और शहर के ग्लोब मेडिकेयर में कार्यरत हैं। नेहा की माता डाक्टर पूजा मिश्रा गाइनॉकोलाजिस्ट हैं और प्राइवेट प्रैक्टिस करती हैं।

डॉक्टर दंपत्ति की इस बेटी का सपना एक फैशन डिजायनर बनना है। जब उनके मां-बाप को यह पता चला कि उनकी बेटी इस प्रतिष्ठित एग्जाम में टॉप लिया है, तो वह खुशी से झूम उठे। उनके माता-पिता ने इसका सारा श्रेय नेहा की लग्न और मेहनत को दिया है।
Next Story
Share it