Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गरीब सवर्णो को भी मिले आरक्षण : शिवपाल

एटा : बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा उठाए गए गरीब सवर्णों को आरक्षण के मुद्दे पर सपा भी राजी है। गुरुवार को प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि गरीब सवर्णों सहित हर वर्ग के गरीबों को आरक्षण मिलना चाहिए। मुस्लिम आरक्षण पर उन्होंने कानूनी अड़चनों की मजबूरी जताई।

सच्चर कमेटी की सिफारिश के आधार पर सपा द्वारा मुस्लिमों को 18 फीसद आरक्षण दिए जाने के वादे पर कहा कि इसमें केंद्रीय कानून की अड़चन आ रही है। फिर भी प्रयास कर रहे हैं, केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजकर जोर दिया जा रहा है।

अमर सिंह की वापसी को लेकर कहा कि कहीं कोई विरोध नहीं है। उन्होंने कहा कि लोहियावादी, गांधीवादी विचारधारा के लोगों को जोड़कर सपा इससे भी बड़े बहुमत की सरकार 2017 में बनाएगी। हालांकि गांधीवादी विचारधारा का मतलब पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया। अयोध्या में बजरंग दल के कार्यक्रम पर कहा कि ये सांप्रदायिकता भड़काने वाले और दंगा कराने वाले लोग हैं। जब चुनाव आता है, इसी तरह की हरकतें करते हैं।
Next Story
Share it