Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पालीटेक्निक का पेपर फिर आउट दोबारा हुआ कैंसिल


लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित पालीटेक्निक प्रथम वर्ष के अप्लाइड मैथ का पेपर फिर से लीक हो गया। जिसके बाद आज होने वाली परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पेपर लीक नहीं हुआ एक दिन पहले गलती से पेपर की सील खुल जाने की वजह से इसे कैंसिल कर दिया गया है।



बताते चलें कि पालीटेक्निक अप्लाइड मैथ का पेपर पहले भी लीक हो चुका है। पेपर 16 मई को होना था। 13 मई को पेपर व्हाट्सएप पर लीक हो जाने के बाद 15 मई को पेपर कैंसिल कर दिया गया था। यही पेपर 26 मई हो होना था।


बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजूकेशन उत्तर प्रदेश के सचिव एसके सिंह ने बताया कि पेपर लीक नहीं हुआ बल्कि राजकीय पालीटेक्निक गाजियाबाद में मैथ के पेपर का पैकेट कल गलती से खुल गया था, इसी वजह से कैंसिल किया जा रहा है। प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है। गाजियाबाद पालीटेक्निक के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले अप्लाइड फिजिक्स का पेपर भी लीक हो चुका है।

Next Story
Share it