Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दबंग BSP विधायक पर लोगों ने लगाया गंभीर आरोप, जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया धरना

शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर में बीएसपी के दबंग विधायक रोशनल लाल वर्मा के खिलाफ इलाके के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। बसपा विधायक पर कई लोगों की जमीन जबरन कब्जाने का आरोप है। इसी के चलते दर्जनों की तादात में लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। धरना प्रदर्शन के दौरान गुस्साए लोगों ने बसपा विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों की मांग है कि दबंग बसपा विधायक रोशन लाल वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि जबतक विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती उनका धरना जारी रहेगा। साथ ही लोगों ने विधायक की सम्पत्ति की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।
Next Story
Share it