Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हथियारों के साथ ट्रेनिंग का वीडियो सामने आने के बाद अयोध्‍या का बजरंग दल प्रमुख गिरफ्तार

फैजाबाद: अयोध्या में आत्मरक्षा ट्रेनिंग कैंप में हथियारों की ट्रेनिंग देने का वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में अयोध्‍या के बजरंग दल प्रमुख महेश मिश्रा को बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया।

गौरतलब है कि यह ट्रेनिंग कैंप 14 मई को हुआ था। इस मॉक ड्रिल में एक समुदाय के लोगों को वेशभूषा और नारों के जरिये आतंकी दिखाने की कोशिश की गई है। हालांकि बजरंग दल ने इसे सेल्फ डिफेंस बताया था।

फैजाबाद एसएसपी का बयान
फैजाबाद के एसएसपी ने बताया कि मीडिया चैनलों में प्रसारित किया गया है कि बजरंग दल ने एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें दो समुदायों के बीच में टकराव दिखाया गया है। पुलिस इसे संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर रही है।

बीजेपी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है
सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि चुनाव नजदीक आज रहे हैं इसलिए बीजेपी और बजरंग दल सांप्रदायिक ध्रवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। कानून के अनुसार कार्रवाई होगी, हम बदले की कार्रवाई नहीं करते।

जो लोग कानून हाथ में लेते हैं उन पर कार्रवाई हो
कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने कहा कि जो लोग कानून अपने हाथ में लेते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

ये लोग वातावरण खराब कर रहे हैं
जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा कि सुरक्षा के नाम पर हिंसा कर रहे हैं। इनको गिरफ्तार करना चाहिए। ये लोग वातावरण खराब करने का काम कर रहे हैं।
Next Story
Share it