लखनऊ में खुला ई-पुलिस स्टेशन, घर बैठे दर्ज कराएं शिकायत
प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पण्डा ने बताया कि सूबे में ई-पुलिस स्टेशन खोलने की दिशा में यह पहल की गयी है और राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो राजधानी के महानगर में खुलने वाला यह पहला ई-पुलिस स्टेशन होगा। यह ई-पुलिस स्टेशन प्रदेश के मोबाइल एवं वेब अप्लीकेशन या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अपराध हेतु इलेक्ट्रिकली प्राप्त सूचना के आधार पर एफआईआर पंजीकृत करेगा। इसके साथ ही शिकायतकर्ता को डिजिटल हस्ताक्षरित एफआईआर का इलेक्ट्रॉनिक संचरण सुनिश्चित करेगा। जिससे अब किसी को थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
Next Story