Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इफको की बैठक में कृषकों के लिए ऐतिहासिक निर्णय- आदित्य यादव

लखनऊ : इफको विश्व की सर्वोच्च सहकारी संस्था की सामान्य निकाय बैठक दिल्ली में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। सामान्य निकाय की बैठक में कृषक हित में अब तक का सबसे ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। इफको के निदेशक मण्डल डा0 उदय शंकर अवस्थी, प्रबन्ध निदेशक एवं श्री आदित्य यादव निदेशक इफको समेत सभी निदेशक मण्डल ने भारत की 37000 हजार समितियों के समक्ष फास्फेटिक उर्वरकों की बिक्री दरों में रू0 1000/मै0टन कमी करके किसानों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की हैं ।

इसके साथ ही किसानो के हित में अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये जिसमें कृषि रसायन, कृषि यन्त्र की सुलभ उपलब्धता किसानों को कराने के लिए निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि इफको के निदेशक एवं आई0सी0ए0 ग्लोबल के डायरेक्टर श्री आदित्य यादव ने हाल में ही चीन का भ्रमण करके किसानों के लिए कृषि यन्त्रों की उपलब्धता कराने के लिए मुख्य गठबन्धन किये हैं। 
Next Story
Share it