Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़ के एक ही घर से चार-चार आईएएस

जिस किसी घर में लड़के या लड़की का आईएएस के लिए चयन होता है तो यह बात पूरे परिवार के साथ-साथ जिले के लिए भी गर्व की बात होती है. लेकिन अगर एक ही घर से एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार-चार आईएएस हों तो आप क्या कहेंगे?

निःसंदेह यह उस घर के मां बाप के लिए गर्व की बात ही होगी जहां सभी बच्चों का सेलेक्शन इस प्रतिष्ठित एग्जाम हो गया हो. ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रहने वाले अनिल प्रकाश मिश्र के बच्चों ने. अनिल प्रकाश के दो बेटे और दो बेटियां हैं और चारों के चारों आईएएस.

आपको बता दें पेशे से बैंक मैनेजर अनिल प्रकाश की बड़ी बेटी क्षमा मिश्र और छोटे बेटे लोकेश मिश्र ने इस साल सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता हासिल की है. जबकि पिछली बार उनकी बेटी माधवी मिश्र और बेटे योगेश मिश्र का भी सिविल सर्विसेज में चयन हुआ था. इस तरह से अनिल प्रकाश के सभी बेटे अब आईएएस हैं.
Next Story
Share it