Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

‘जरा मुस्करा दो’ शो की मेजबानी करेंगे बिग बी

नई दिल्ली : राजग सरकार के दो साल पूरे होने पर 28 मई को इंडिया गेट पर आयोजित होने वाले जलसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के ज्यादातर सहयोगियों के इंडिया गेट पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने की उम्मीद है, जिसकी मेजबानी महानायक अमिताभ बच्चन करेंगे।




कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, जिसमें सरकार की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए कई कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।

शो का पूरे देश में दूरदर्शन पर प्रसारण किया जायेगा।

शो के दौरान विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों खासतौर पर स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया और ग्रामीण विद्युतीकरण को उजागर किया जाएगा।

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर देश के विभिन्न शहरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

सरकार ने शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में शो की तैयारियों की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया था। नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और राज्यवर्धन सिंह राठौर इस समिति के सदस्य हैं।

समिति ने सरकार की योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की है, जिसपर जोर दिए जाने की आवश्यकता है। पिछले साल मोदी सरकार ने अपने एक साल पूरे होने पर ‘साल एक, शुरुआत अनेक’ नाम से जश्न मनाया था।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों से कहा था कि वो अपनी उपलब्धियों का विवरण प्रदान करें।

भाजपा की पूरे देश में 26 मई से 10 जून के बीच सरकार की सफलताओं को उजागर करने के लिए 200 से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। मोदी के विभिन्न स्थानों पर इन रैलियों को संबोधित करने की संभावना है। इसकी शुरूआत वह 26 मई को सहारनपुर में रैली को संबोधित करके करेंगे।




भाषा
Next Story
Share it