Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हिंदुस्तान में भूख से तड़प रहा पाकिस्तान का ये हिंदू परिवार






पाकिस्तान से हिंदुस्तान घूमने आया एक हिंदू परिवार इन दिनों सड़कों पर भटक रहा है। जो कुछ जमा पूंजा थी वो भी खर्च हो गई है। अब तो खाने के लाले पड़ गए हैं। सिर ढकने के लिए न छत है और न खर्च करने के लिए रुपये बचे हैं। पाकिस्तान से आए इस परिवार का कहना है कि वीज़ा दिलाने के नाम पर यहां दलालों ने उन्हें लूट लिया।पूरे प्रकरण की जानकारी मिलने के बाद इस परिवार की मदद के लिए अब एक निजी संगठन ने हाथ आगे बढ़ाया है। फिलहाल इनके रहने का स्थाई इंतज़ाम नहीं हुआ है।दरअसल पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित टंडू अलाहयार से हिन्दू परिवार के 12 सदस्य धार्मिक वीज़ा पर हरिद्वार व मथुरा की यात्रा पर आए। यहां यात्रा के बाद परिवार के कुछ सदस्य बीमार हो गए। इधर नारायण कोहली ने अनपढ़ होने के कारण वीज़ा के लिए किसी व्यक्ति से सम्पर्क किया और इसकी एवज में चांदी के गहने गिरवी रख दिए। इसके बावजूद उस शख्स ने वापस पाकिस्तान जाने का वीज़ा नहीं दिया।

गुजरात में कई दिनों तक परेशान होकर आखिरकार यह परिवार ट्रेन से जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और कई दिनों तक रेलवे स्टेशन और इसके बाद फुटपाथ पर आकर बैठ गया। इस भीषण गर्मी में फुटपाथ पर इस परिवार के बच्चों का बुरा हाल हो रहा है।

इस परिवार के अब खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं। आखिरकार इस मामले के सामने आने के बाद एक निजी संगठन इनकी मदद के लिए आगे आया और इन लोगों के खाने-पीने का इंतज़ाम किया। अब यह परिवार वापस अपने देश लौटना चाहता है। पीड़ित परिवार  ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है, ताकि वह वापस अपने देश पाकिस्तान जा सकें।



Next Story
Share it