Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हथियार चलाने का लगा ट्रेनिंग कैम्प, फिर बजरंग दल करेगा धर्म रक्षा

फैजाबाद : धर्म रक्षा के लिए बजरंगी सैनिक अब हत्यारों का प्रशिक्षण लेने में जुट गए हैं. राईफल , तलवार और लाठी चलने की ट्रेनिंग के बाद ये बजरंगी हिन्दू धर्म की रक्षा में जुटेंगे. ऐसा दावा उन लोगों का है जो फिलहाल अयोध्या में हथियार चलने का प्रशिक्षण कैम्प लगाये बैठे हैं.

bajarang dal

हथियारों की ट्रेनिंग के लिए कैम्प अतिसंवेदनशील माने जाने वाले अयोध्या में लगाया गया है. अयोध्या में आयोजित कैंप में राइफल, तलवार और लाठियां चलाने की ट्रेनिंग दी गई.इसके बाद इसी तरह के कैम्प अन्य जिलों में भी लगाये जायेंगे.





एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार हाल ही में हिन्दू रक्षा के लिए कार्यकर्ताओं को हथियारों की ट्रेनिंग देने के लिए अयोध्या में एक कैंप का आयोजन किया गया.

संगठन का कहना है कि यह ट्रेनिंग हिंदूओ की उन लोगों से सुरक्षा के लिए दी जा रही है, जो हमारे भाई नहीं हैं.

बजरंग दल के नेताओं का कहना है कि पांच जून को सुल्तानपुर, गोरखपुर, पीलीभीत, नोएडा और फतेहपुर में भी इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे. ये दल अक्सर हिंसा और झगड़ों को लेकर सुर्खियों में रहता है.

गौरतलब है कि यह संगठन हथियार चलाने की ट्रेनिंग कई वर्षों से देता आया है. इससे पहले साल 2002 में भी इस संगठन ने अयोध्या में हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी.
Next Story
Share it