Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम ने गिनाई विकास की योजनाएं कहा- समाजवादियों ने किया यूपी का विकास

सीएम अखि‍लेश यादव सोमवार को बदायूं और बरेली दौरे पर हैं. जहां उन्‍होंने ने बदायूं में 75 परियोजनाओें का लोकार्पण किया.लोकार्पण के बाद सीएम ने कहा कि यूपी में समाजवादियों ने प्रदेश का विकास किया है.वहीं हमारी सरकार ने युवाओं को लैपटॉप बांटे. वहीं बदायूं-बरेली 4 लेन सड़क बनने से लोगो को फायदा होगा.

सीएम ने गिनाई विकास की योजनाएं

- बदायूं कांड पर विरोधियों ने सरकार को बदनाम किया, जांच के बाद हकीकत सामने आ गई.

- युवाओं को रोजगार मुहैया करा रही सरकार, आने वाले समय में और पुलिस भर्ती करेंगे.

- सड़कें बनने से गांव से शहर की दूरी कम हुई, बदायूं-बरेली को जोड़ने वाला फोर लेन बन रहा है.

- डिजिटल इंडिया के बात करने वाले देख रहे हैं,सपा सरकार ने युवाओं को लैपटॉप बांटे.

- बदायूं में पुल और नया इंटर कॉलेज बनेगा,पिछली सरकार ने पत्थरों में पैसा लगाया.

- विद्युत सब स्टेशन की संख्‍या बढ़ाएगी सरकार,विद्युत व्यवस्था को बेहतर बना रहे हैं.

- मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई,बदायूं में पैरामेडिकल कॉलेज भी बनेगा.

- आजमगढ़ में चीनी मिल बनाने का काम किया, तरक्की के रास्ते पर यूपी को ले जा रहे.

- केंद्र सरकार ने दो साल में क्या किया है, केंद्र उपलब्धियों का कार्यक्रम करने जा रही.

- किसानों को समय पर पानी, खाद, बीज देंगे, पुलिस भर्ती प्रक्रिया को और आसान बनाया.

- आगरा एक्सप्रेस-वे बनने से किसानों को लाभ होगा। सबसे बड़ी सड़क सपा सरकार बना रही है.

-समाजवादियों को जनता दोबारा मौका देगी, जनता को समाजवादियों ने भरोसा दिलाया.

- फोन करने पर एंबुलेंस तुरंत पहुंच रही है, डायल 100 सेवा को बेहतर बनाया.

- पुलिस भी घटना होने पर 10 मिनट में पहुंच रही है.

- यूपी में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम किया। हर क्षेत्र में सपा सरकार काम कर रही है.

- विरोधियों की साजिश को जनता ने नकारा,जनता ने विरोधियों को जवाब दिया.

- आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं, बदायूं की जनता पर हमारा भरोसा.

- लोगों के बीच की दूरियां खत्म हुई। 4 साल में सपा सरकार ने बहुत काम किया। अभी और काम करना है.

- समाजवादियों ने यूपी में विकास किया है. घोषणापत्र में किए वादों को हमने पूरा किया.

- जनता के बीच में जाकर बताएंगे हमने काम किया. नेताजी के बताए रास्ते पर चल रहे हैं.

- बिजली के क्षेत्र मे समाजवादियों ने काम किया, समाजवादी पेंशन से महिलाओं को लाभ हुआ.

- आने वाले समय में लाभार्थियों की संख्या बढ़ेगी, सभी गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन मिलेगी.

- किसानों को सुविधाएं दे रही सरकार, ओलावृष्टि, सूखे से नुकसान पर मुआवजा दिया.

- केंद्र सरकार ने यूपी की मदद नहीं की, किसानों के नुकसान की भरपाई हमने की.

- कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव साइकिल चलाई, सरकार की उपब्धियां बताने का काम किया.

- जिसने काम किया, उसे दोबारा मौका मिला, यूपी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है.
Next Story
Share it