JNU हॉस्टल में अफ्रीकी छात्रा से RAPE
नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के लोहित छात्रावास में विदेशी छात्रा (30) के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर वसंतकुंज उत्तरी थाना पुलिस ने आरोपी छात्र उदीप के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उदीप मूलरूप से गुवाहाटी (असम) का रहने वाला है। वह जेएनयू के लोहित छात्रावास में रहता है। वहीं, मूलरूप से अफ्रीका की रहने वाली पीड़िता भी जेएनयू में एक अन्य छात्रावास में रहती है। दोनों इंडियन हिस्टोरिकल सेंटर से एमए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, बीते दिसंबर माह में उदीप ने लोहित छात्रावास स्थित अपने कमरे में किसी आयोजन पर पार्टी रखी थी। पार्टी में करीब आठ छात्र-छात्राएं शामिल थे और सभी ने देर रात तक जमकर शराब पी थी। पार्टी में उदीप की गर्लफ्रेंड भी आई थी, जो सभी के साथ शराब पी रही थी। आरोप है उदीप और उसकी गर्लफ्रेंड ने पीड़ित छात्रा को जबरन शराब पिली दी थी। इससे पहले उसने कभी शराब नहीं पी थी। नशा हो जाने पर पीड़ित छात्रा उदीप के कमरे में ही सो गई, जबकि अन्य सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने छात्रावास चले गए थे। सबके चले जाने के बाद देर रात उदीप ने अफ्रीकी मूल की छात्रा से दुष्कर्म किया।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उदीप मूलरूप से गुवाहाटी (असम) का रहने वाला है। वह जेएनयू के लोहित छात्रावास में रहता है। वहीं, मूलरूप से अफ्रीका की रहने वाली पीड़िता भी जेएनयू में एक अन्य छात्रावास में रहती है। दोनों इंडियन हिस्टोरिकल सेंटर से एमए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, बीते दिसंबर माह में उदीप ने लोहित छात्रावास स्थित अपने कमरे में किसी आयोजन पर पार्टी रखी थी। पार्टी में करीब आठ छात्र-छात्राएं शामिल थे और सभी ने देर रात तक जमकर शराब पी थी। पार्टी में उदीप की गर्लफ्रेंड भी आई थी, जो सभी के साथ शराब पी रही थी। आरोप है उदीप और उसकी गर्लफ्रेंड ने पीड़ित छात्रा को जबरन शराब पिली दी थी। इससे पहले उसने कभी शराब नहीं पी थी। नशा हो जाने पर पीड़ित छात्रा उदीप के कमरे में ही सो गई, जबकि अन्य सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने छात्रावास चले गए थे। सबके चले जाने के बाद देर रात उदीप ने अफ्रीकी मूल की छात्रा से दुष्कर्म किया।
Next Story