Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शहाबुद्दीन मामले पर खफा हैं लालू, कहीं दरक न जाए 'MY' समीकरण







सूत्रों के अनुसार सीवान की घटना से लालू यादव और उनका कुनबा नाराज है। जानकारी के अनुसार सीवान जेल से जारी 22 लोगों की जारी 'डेथ वारंट' में 13 लोग एक ही जाति के हैं, जिनमें से दो की हत्या कर दी गई। यही कारण है कि लालू खासे नाराज हैं।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने जो अप्रत्याशित जीत हासिल की उसका सबसे बड़ा श्रेय 'MY' समीकरण को जाता है। लेकिन सीवान में घटी घटनाएं जिसमें पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का नाम प्रत्यक्ष का अप्रत्यक्ष रुप से जुड़ता रहा है। जिससे लालू की 'MY' समीकरण की मजबूती पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है।

गौरतलब है कि सीवान जेल से जारी 22 लोगों की 'डेथ वारंट' की बात राज्य के पुलिस प्रमुख पी के ठाकुर ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में स्वीकार किया था।

सूत्रों के अनुसार राज्य का खुफिया विभाग भी उस 'डेथ वारंट' का खुलासा इसलिए नहीं कर रहा कि इस लिस्ट के सार्वजनिक होने से बिहार में राजनीतिक भूचाल आ जाएगा।

सूत्रों के अनुसार वर्ष 2004 से अब तक सीवान में 72 लोगों की राजनीतिक हत्याएं हुई। इनमें मारे गए 41 (पत्रकार राजदेव सहित) लोग एक ही जाति के थे।

यही कारण है कि शहाबुद्दीन मामले पर राजद सुप्रीमो चुप्पी साधे हुए हैं। लालू प्रसाद किसी कीमत पर अपने 'MY' समीकरण पर आंच नहीं आने देना चाहते हैं।


Next Story
Share it