Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी के हाथ में आ जाए तो बीजेपी के लिए मुश्किल होगी

हमेशा बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर ने वाले बाबा रामदेव के सुर कुछ बदले नजर आ रहे हैं. पहले तो उन्होंने अपने और बीजेपी के धुर विरोधी लाल प्रसाद यादव से कुछ दिन पहले हाथ मिलाया. अब बाबा ने कहा कि कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी के हाथ में आ जाए तो बीजेपी के लिए कड़ी टक्कर हो सकती है.

एक टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में रामदेव ने कहा कि प्रियंका गांधी अगर राजनीति में आती हैं तो बीजेपी को फिर ज्यादा मेहनत करनी होगी. हालांकि उन्होंने बाद में अपना गुस्सा कांग्रेस पर उतारते हुए कहा कि जीवन में कभी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को माफ नहीं करेंगे. बाबा ने कहा कि सोनिया ने जो कुछ उनके साथ किया है वह भूलने वाला नहीं है.

गौरतलब है कि अन्ना हजारे आंदोलन के समय आधी रात को बाबा रामदेव और उनके समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया था. जिसमें बाबा रामदेव को भेष बदलकर भागना पड़ गया था. उसके बाद से बाबा रामदेव ने कांग्रेस खिलाफ मोर्चा खोल दिया और लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार कर भी डाला.

लेकिन पिछले कुछ दिनों से ये महसूस किया जा रहा है कि बाबा कहीं न कहीं मोदी सरकार से नाखुश हैं और ये बात उनके बयानों से भी जाहिर हो जाती है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या योग गुरू के इस बयान पर बीजेपी की ओर से क्या प्रतिक्रिया मिलती है.
Next Story
Share it