विकास के बूते सत्ता में करेंगे वापसी: अखिलेश यादव
पांच में तीन राज्यों में सरकारों की वापसी के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अपनी वापसी के प्रति आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा कि वह भी विकास के बूते पर सत्ता में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने प्रदेश को नई दिशा दे दी है। हमारी उपलब्धियों का देश में कोई भी राज्य मुकाबला नहीं कर सकता है।
अखिलेश यादव ने कहा कि एक्सप्रेस वे, मेट्रो, मेडिकल कालेज, पैरामेडिकल कालेज, यूनिवर्सिटी, कैंसर अस्पताल और आईटी क्षेत्र में क्रांतिकारी प्रगति हो रही है। इनमें रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। अभी तक एक करोड़ से ज्यादा लोग रोजगार पा चुके हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां डा. राम मनोहर लोहिया विधि संस्थान के सभागार में 16 से 19 मई तक लगे रोजगार मेले के समापन में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि आईटी क्षेत्र में इन्टेक, लावा और ताइवान की एक कम्पनी प्रदेश में उद्योग लगा रही है। बड़ी कम्पिनयां प्रदेश में निवेश को उत्सुक हैं। बैंकों की चार हजार शाखाएं खुल रही हैं। इन सभी विकास के कामों से युवाओं को बड़े पैमाने पर नौकरी मिलेगी। अब तो पोर्टल के सहारे नौकरी पाने का नया तरीका आ गया है।
साइकिल पर निशान नहीं तो कौन देगा वोट
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्रम विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सपा सरकार ने युवाओं को लैपटॉप बांटे तो उसे खोलने पर हमारी और नेता जी की फोटो सामने आती है। वहीं श्रम विभाग ने जो साइकिल बांटी तो उसमें यह कहीं नजर नहीं आता कि यह सरकार ने दी है। जब यही नहीं पता चलेगा तो वोट कौन देगा।
भाजपा और बसपा पर निशाना
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन का वादा करके केन्द्र में आई भाजपा सरकार के दो साल पूरे हो गए। प्रदेश में उनके 70 से ऊपर सांसद हैं। इन्होंने दो साल में क्या काम किया, इसका ब्योरा तो लेना चाहिए। उन्होंने परोक्ष रूप से बसपा पर भी प्रहार किया और कहा कि दूसरे लोग पत्थर लगाने और स्मारक बनाने के अलावा कुछ भी नहीं करते हैं। इस मौके पर श्रम मंत्री शाहिद मंजूर ने श्रम विभाग के कर्मचारियों को छठा वेतनमान देने की मांग की।
अखिलेश यादव ने कहा कि एक्सप्रेस वे, मेट्रो, मेडिकल कालेज, पैरामेडिकल कालेज, यूनिवर्सिटी, कैंसर अस्पताल और आईटी क्षेत्र में क्रांतिकारी प्रगति हो रही है। इनमें रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। अभी तक एक करोड़ से ज्यादा लोग रोजगार पा चुके हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां डा. राम मनोहर लोहिया विधि संस्थान के सभागार में 16 से 19 मई तक लगे रोजगार मेले के समापन में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि आईटी क्षेत्र में इन्टेक, लावा और ताइवान की एक कम्पनी प्रदेश में उद्योग लगा रही है। बड़ी कम्पिनयां प्रदेश में निवेश को उत्सुक हैं। बैंकों की चार हजार शाखाएं खुल रही हैं। इन सभी विकास के कामों से युवाओं को बड़े पैमाने पर नौकरी मिलेगी। अब तो पोर्टल के सहारे नौकरी पाने का नया तरीका आ गया है।
साइकिल पर निशान नहीं तो कौन देगा वोट
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्रम विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सपा सरकार ने युवाओं को लैपटॉप बांटे तो उसे खोलने पर हमारी और नेता जी की फोटो सामने आती है। वहीं श्रम विभाग ने जो साइकिल बांटी तो उसमें यह कहीं नजर नहीं आता कि यह सरकार ने दी है। जब यही नहीं पता चलेगा तो वोट कौन देगा।
भाजपा और बसपा पर निशाना
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन का वादा करके केन्द्र में आई भाजपा सरकार के दो साल पूरे हो गए। प्रदेश में उनके 70 से ऊपर सांसद हैं। इन्होंने दो साल में क्या काम किया, इसका ब्योरा तो लेना चाहिए। उन्होंने परोक्ष रूप से बसपा पर भी प्रहार किया और कहा कि दूसरे लोग पत्थर लगाने और स्मारक बनाने के अलावा कुछ भी नहीं करते हैं। इस मौके पर श्रम मंत्री शाहिद मंजूर ने श्रम विभाग के कर्मचारियों को छठा वेतनमान देने की मांग की।
Next Story