Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद से शुरू होगा चुनाव अभियान, 12 जून से BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

असम में मिली ऐतिहासिक जीत से उत्साहित बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इलाहाबाद में होने जा रही है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक ये बैठक 12 और 13 जून को होने जा रही है. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता हिस्सा लेने आएंगे.

इलाहाबाद में बीजेपी की बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. जिसमें सबसे पहली वजह यह है कि इलाहाबाद को हमेशा कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. नेहरू और इंदिरा गांधी की विरासत को समेटे इस शहर से कांग्रेसियों को हमेशा से ही लगाव रहा है. बीजेपी की इस बैठक का फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब कांग्रेस खुद जिले में नेहरू-इंदिरा की विरासत पर यहां एक कार्यक्रम करने की तैयारी कर रही है.

हालांकि बीजेपी नेताओं का कहना है कि इलाहाबाद को उसके धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व की वजह से चुना गया है. यहां पूरे देश से लोग घूमने के लिए आते हैं. इसको कांग्रेस या उनके पुराने नेताओं के जुड़ाव की वजह से नहीं चुना गया है.

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में बीजेपी बड़े पैमाने पर कार्यक्रम करने जा रही है. 26 मई को केंद्र सरकार के 2 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी सहारनपुर में रैली करने जा रहे हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक बीजेपी 26 मई से 31 मई के विकास पर्व सप्ताह मनाएगी. इस दौरान पार्टी के सांसद जिलों में ब्लॉक स्तर पर चौपाल लगाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनवाएंगे.
Next Story
Share it