Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मोहम्‍मद मोइन की हत्‍या: केजरीवाल ने बताया ‘शहीद’, एक करोड़ रुपए के मुआवजे का एलान

चीफ मिनिस्‍टर अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को वकील मोहम्‍मद मोइन खान के परिवारवालों से मुलाकात की। मोइन की सोमवार (16 मई) को उनके घर के नजदीक हत्‍या कर दी गई थी। केजरीवाल ने मृतक के घरवालों के लिए 1 करोड़ रुपए के मुआवजे का एलान किया।

उन्‍होंने पुलिस से अपील कि वे इस हत्‍या के लिए दोषी लोगों की जल्‍द गिरफ्तारी की मांग की। बता दें कि मोइन खान एनडीएमसी (न्‍यू डेल्‍ही म्‍यूनिसिपल कॉरपोरेशन) के लीगल एडवाइजर थे। केजरीवाल ने जामिया नगर में रहने वाले खान के परिवार के साथ करीब 20 मिनट बिताए। केजरीवाल ने कहा कि उनकी पत्‍नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा, परिवार को एक फ्लैट भी दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा, ‘खान की मौत दुर्भाग्‍यपूर्ण है। हमें खान साहब पर गर्व था।

आजकल खान जैसा एक अफसर पाना बहुत मुश्‍क‍िल है। पूरे देश को उन पर गर्व है। वह शहीद हैं और हम उनके परिवार के साथ हैं।’ केजरीवाल ने एलान किया दिल्‍ली सरकार खान की तीनों बेटियों की शिक्षा का खर्च उठाएगी। पुलिस की जांच पर सीएम ने कहा, ‘इस इलाके के स्‍टेशन हाउस ऑफिसर ने कहा कि कुछ दोषियों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, मास्‍टरमाइंड और मुख्‍य आरोपी को गिरफ्तार किया जाना बाकी है।’ केजरीवाल वे चिट्ठी लेकर भी पहुंचे थे, जो बीजेपी लीडर और एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन करन सिंह तंवर ने लेफ्ट‍िनेंट गवर्नर नजीब जंग को लिखी थी। केजरीवाल ने कहा, ‘यह खुलासा हुआ है कि एनडीएमसी वाइस चेयरमैन ने खान के खिलाफ एलजी को एक चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्‍होंने लिखा था कि खान एक होटल कारोबारी के लिए मुश्‍क‍िलें खड़ी कर कर रहे हैं। मैंने आज वो चिट्ठी पढ़ी है। मुझे महसूस होता है कि पुलिस को सभी संभावित एंगल्‍स से जांच करना चाहिए। मैं भी खान के परिवार के साथ एलजी से मिलूंगा।’

केजरीवाल ने कहा कि वकील के परिवार को दी जाने वाली एक करोड़ की रकम दिल्‍ली सरकार की उस योजना के तहत दी जाएगी जिसमें ड्यूटी निभाते वक्‍त जान गंवाने वाले पुलिसवालों को मदद दी जाती है। केजरीवाल ने कहा, ‘खान एक शहीद हैं। हम इसे एक खास मामले के तौर पर देखेंगे और उनके परिवार को भी मुआवजे की उतनी ही रकम मिलेगी। ‘ बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को खान के परिवार के लिए 25 लाख रुपए की मदद का एलान किया। इसके अलावा, एनडीएमसी को निर्देश दिया कि वे परिवार की पूरी मदद करें। खान की दो मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मारके हत्‍या कर दी थी। आरोप है कि हत्‍यारों को कनॉट होटल के मालिक रमेश कक्‍कड़ ने हायर किया था। आरोप है कि रमेश एनडीएमसी का 140 करोड़ रुपए का बकाया देने के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस ने इस मामले में कक्‍कड़ के अलावा उनके सिक्‍युरिटी अफसर रामफूल और इजराइल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चार संदिग्‍धों को भी पकड़ा है। इनमें नाम अमर अल्‍वी, अनवर ओमैस, सलीम खान और बिलाल हैं। आरोप है कि इन्‍हें खान की हत्‍या के लिए हायर किया गया था।
Next Story
Share it