Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गोंडा के डीएम आशुतोष निरंजन ने ‘कॉफी विद कलेक्टर’ प्रोग्राम शुरू किया

भ्रष्टाचार को रोकने और सरकारी योजनाओं को गांवों तक पहुंचाने के लिए गोंडा के डीएम आशुतोष निरंजन ने ‘कॉफी विद कलेक्टर’ प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत डीएम हर रोज अपने ऑफिस में बुलाकर गांव के एक प्रधान के साथ कॉफी पिएंगे और गांव के विकास पर चर्चा करेंगे।

26 मई से होगी शुरुआत

डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि इस प्रोग्राम की शुरुआत 26 मई से की जाएगी
गोंडा डीएम की पहल, हर रोज एक ग्राम प्रधान के साथ पिएंगे कॉफी

डीएम के मुताबिक केंद्र और राज्य स्तर पर जो योजनाएं गावों के लिए चलाई जाती हैं, उनमें लूट-खसोट और भ्रष्टाचार की शिकायतें हमेशा मिलती रहती हैं। इसलिए जिला प्रशासन का भी यह दायित्व है कि गांवों के लिए जारी हुए सरकारी पैसे का इस्तेमाल ठीक ढंग से करवाए और गांववालों को फायदा पहुंचाए।
Next Story
Share it