Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मोदी सरकार का नया थीम सॉन्ग लॉन्च- 'मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है'
मोदी सरकार का नया थीम सॉन्ग लॉन्च- 'मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है'
मोदी सरकार के दो साल पूरे होने होने पर सरकार ने एक खास गीत जारी किया है. 'मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है' टाइटल वाले इस गाने में सरकार की योजनाओं और उससे लोगों को हुए फायदे की बातें बताई गई हैं.
शाइनिंग इंडिया की तर्ज पर सरकार ने इस थीम सॉन्ग को लॉन्च किया है. गाने की पहली लाइन में सरकार ने अपने एलपीजी कनेक्शन देने के वायदे को बताया है. बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, किसान बीमा योजना, सड़क निर्माण, इन्फ्रास्ट्रक्चर, बैंक खाते की बात और सरकार की स्वावलंबन योजना से रोजगार के मौके को भी इस गाने में बताया गया है.
2 मिनट 49 सेकेंड के इस गाने को प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए लॉन्च किया.
https://t.co/aar5Kpyv0v
शाइनिंग इंडिया की तर्ज पर सरकार ने इस थीम सॉन्ग को लॉन्च किया है. गाने की पहली लाइन में सरकार ने अपने एलपीजी कनेक्शन देने के वायदे को बताया है. बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, किसान बीमा योजना, सड़क निर्माण, इन्फ्रास्ट्रक्चर, बैंक खाते की बात और सरकार की स्वावलंबन योजना से रोजगार के मौके को भी इस गाने में बताया गया है.
2 मिनट 49 सेकेंड के इस गाने को प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए लॉन्च किया.
https://t.co/aar5Kpyv0v
Next Story