Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अयोध्या में सबे बारात को लेकर हुई शांति कमेटी की बैठक


  • सबे बारात के दौरान नगर में देर रात बाईक से फर्राटा भरना पडेगा महंगा स्पीडोमीटर वमाउथ एनालाईजर से होगी चेकिंग

  • सड़क पर बाईक खड़ी करके आवागमन रोका तो खैर नहीं, सबे बारात को शांतिपूर्वकसम्पन्न कराने के लिए की गई लोगो से अपील






अयोध्या। (वासुदेव यादव प्रेमचंद)मुस्लिम समाज द्वारा नगर में 23 मई को देर रात सबे बारात का जश्नमनाया जाएगा। इस दौरान सभी मस्जिदों और मजारों पर देर रात तक धार्मिक आयोजनजैसे फातिहा, रोशनी दुआखानी व इबादत आदि होंगे। इसके चलते बुधवार की शामकोतवाली में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुस्लिम ओर हिंदू समाजके संभ्रांत लोग काफी संख्या में शामिल रहे।

इस दौरान अयोध्या के तेज तर्रार सीओ दिनेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि सबे बारातका जश्न शांतिपूर्वक मनावें, लेकिन नियम कानून के दायरे में और एक दूसरे की भावनाको ध्यान में रखते हुए। उन्होंने कहा कि इस दिन देर रात कोई सड़क पर बाईक परआवश्यकता से अधिक लोगों को बैठाकर फर्राटा भरता मिला या सड़क पर बाईक खड़ीकरके रास्ता अवरूद किया तो उसकी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि देर रातस्पीड़ोंमीटर और माउथ एनालाईजर से बाईक राईडरों की जांच की जाएगी। सबे बारात कीरात जहा भी धार्मिक आयोजन होंगे वहा पर सुरक्षा के उचित इंतजाम कराया जाएगा औरत्यौहार को शांति पूर्वक सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होंने मुस्लिम समाज और हिन्दूभाईयों से आग्रह किया कि आपसी सद्भाव के साथ शांतिपूर्वक त्यौहार मनावे तथा एकदूसरे की भावना का कद्र करें। जबकि कर्तव्यनिष्ठ कोतवाल राजेश सिंह ने आऐ लोगो सेआग्रह किया कि वे सभी इस त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने में प्रशासन की मदद करें औरआश्वासन दिया कि इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

इस दौरान नपाप के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्त ने कहा कि इस दौरान आयोजन स्थन केआसपास सफाई प्रकाश पानी आदि का समय से इंतजाम कराया जाएगा। बैठक में आएंमुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी अपने बिचार प्रकट किए और प्रशासन का सहयोग करनेकी बात कही। इस दौरान नपाप की इओ पूजा तिवारी, अयोध्या आरएम, सपा नेता हाजीअसद, अब्दुल कादिर, सपा के युवा नेता भाई मो शोयब खां, काशिम शेख चौधरी,नंदलाल गुप्त, अचल गुप्त, आशिक अली, अखिलेश, निददू प्रधान, राकेश तिवारी, प्रदीपवर्मा, जुनैद कादिरी, बाबा राघवदास, सभासद रमेश राना, जालपा, आरजेबी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह दरोगा नंद हौशिला यादव, दिनोद यादव, पारसनाथ यादव, श्रीनिवास पाण्डेय,आेंकरनाथ यादव, कैलाश चौरिसया, प्रवीण सिंह, प्रेमचंद गौतम एवं मो इरफान अलीसमेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Next Story
Share it