Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सालाना उर्स : उस्मान शहीद का शानो शौकत से मनाया गया उर्स


  • वन राज्य मंत्री पाण्डेय पवन ने उस्मान शहीद के आस्ताने पर आकर किए सजदा

  • उस्मान शहीद के सालाना उर्स मुकद्दस में उमड़ी हजरात और जायरीनों की काफी भीड़

    अयोध्या। (वासुदेव यादव  ) टेढ़ी बाजार मस्जिद के पीछे स्थित उस्मान शहीद का सालाना उर्स मुकद्दस हर साल की तरह इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष व उल्लासमय वातावरण में धूमधाम से विविध कार्यक्रमों के मध्य मनाया गया।
    उर्स आयोजन कमेटी के सदर मोहम्मद अब्दुल हकीम ने बताया कि इस दौरान तकरीर उलेमाएं कराम व शायरों ने नातियां कलाम आदि प्रस्तुत किए। जिसमें हजरत मौलाना सूफी जामिन अली ने इस्लाम की बुनियादी शिक्षा एवं मुसलमानों के किरदार पर जोर दिया। इस दौरान नातियां कलाम से महफिले में देर रात तक समा बांध रहा और अंत में उपस्थित सभी जयारीनों के याथ उलेमाओं ने मुल्क और देश में आपसी सद्भाव खुशहाली तरक्की व सलामती के लिए दुआएं किए।
    उर्स कमेटी के आयेजक सामिति के अध्यक्ष अब्दुल हकीम ने बताया कि इस दौरान मुख्य अतिथि सूबे के वन राज्य मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने उस्मान शहीद के आस्ताने पर गागर चादर चढाया और आकर सजदा किए। श्री पाण्डेय ने आएं हजरात व जायरीनों के प्रति आभार ज्ञापित कर सभी का स्वागत किए। कमेटी की ओर से वनराज्य मंत्री का साफा बांधकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में कमेटी की ओर से सभी का शुक्रिया अदा किया गया।

    इस दौरान मोहम्मद इरफान अली नन्हें मियां, वरिष्ट सपानेता हाजी असद, अब्दुल कादिर, सभासद रियाज अहमद टैनी, तबरेज, चांद बाबू, नफीश, मो उस्मान, मोबिन, टिल्लू, मो अशलत, सुहैल अहमद, नौशाद आलम, हाफिज वकारी, काशिम शेख चौधरी, आशिक अली व मो बैश रजा आदि उपस्थित रहे।

Next Story
Share it