Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कानपुर में चीयरलीडर्स पर हूटिंग, पुलिस ने दर्शकों को हटाया







चीयर लीडर्स जैसे ही स्टेज पर आएं तार के फेंसिंग के पीछे बैठे दर्शक उनकी हूटिंग शुरु कर दी। बार-बार होने वाली हूटिंग से चीयर लीडर्स घबरा गईं। शायद उन्हें पहली बार ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था।

बाद में चीयरलीडर्स ने इस बात की शिकायत की तब जाकर पुलिस ने उनके पीछे सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया और बाड़ के पीछे बैठे दर्शकों को वहां से हटा दिया।

एक दर्शक ने बताया कि वह किसी को भी परेशान नही कर रहे है ,पर आईपीएल-9 में उन्हें यह मौका मिला है कि वह होम ग्राउंड में ग्रीन पार्क में आईपीएल का लुफ्त उठाएं जिसके कारण वह जोश में है।

वहीं सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने कहा कि कोई भी आपत्तिजनक बात नहीं हुई बात नहीं हुई है, भीड़ जाल के पास आकर चिल्ला रही थी जिन्हें हटा दिया गया।


Next Story
Share it