Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

‘अब्दुल कलाम’ के जीवन पर बनेगी फ़िल्म

मुंबई. हाल ही में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बनी फ़िल्म ‘अज़हर’ के बाद अब ‘मिसाइल मैन’ के नाम से मशहूर ‘अब्दुल कलाम’ के जीवन पर फ़िल्म बनने की चर्चा हो रही है.
फ़िल्म के निर्माता प्रमोद गोरे जल्दी ही फ़िल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते है. उन्होंने कहा कि कलाम की बायोपिक को हिंदी, अंग्रेजी और तमिल में बनाया जाएगा. फ़िल्म में कलाम साहब का किरदार निभाने के लिए कलाकार का चयन अभी नहीं हुआ है, लेकिन इरफ़ान खान और नवाजुद्दीन के नाम पर विचार चल रहा है.
फ़िल्म का टाइटल “एपीजे” रजिस्टर करवा लिया है. फ़िल्म के सिलसिले मे भारतीय सरकार से भी बात चल रही है. फ़िल्म की शूटिंग रामेश्वरम से दिल्ली तक रियल लोकेशन पर की जाएगी. अगस्त के अंतिम सप्ताह तक फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने की संभावना है.
कलाम का जीवन जनसाधारण के लिए एक नज़ीर रहा है. इससे पहले साल 2011 में ‘आई एम कलाम’ नाम से फ़िल्म आई थी, जिसमें कलाम के जीवन के कुछ अंश होने की बात कही गई थी.
Next Story
Share it