Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रात में पति सो रहा था, पत्नी ने कर दिया फेविक्विक से ऐसा कांड कि...........

पति से हुए झगड़े या फिर पति की किसी बात से पत्नी नाराज हो जाए तो कई महिलाएं इस बात के लिए उनसे बदला लेने से पीछे नहीं रहतीं. कभी घर में खाना नहीं बनता, तो कभी धुले हुए कपड़े नहीं मिलते. जिस वजह से पतियों की अच्छी खासी फजीहत हो जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है, जिसने अपने पति से ऐसा बदला लिया कि किसी के समझ में नहीं आ रहा कि वो इस पर हंसे या फिर अफसोस जताएं.
पति और पत्नी के बीच झगड़ा यूं तो कोई आम बात नहीं है. इस दौरान कई बार बात कहासुनी से भी आगे बढ़ जाती है. लेकिन इस बार मामला
कुछ अलग ही है. पति और पत्नी के बीच विवाद तो हुआ, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी.
इस पत्नी का अपने पति से किसी बात पर विवाद हुआ था. उस वक्त तो दोनों के बीच समझौता हो गया. लेकिन रात को जब पति गहरी नींद में सो रहा था तो पत्नी ने उसकी आंखों में फेविक्विक भरकर बदला लिया. फेवीक्विक से पति की पलकें ऐसी चिपकीं कि, वो अब तक अस्पताल में भर्ती है.
मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चुरहटा थाना क्षेत्र के गांव करैया नंबर-1 का है. यहां रहने वाला संतोष विश्वकर्मा (35) का अपनी पत्नी विजय लक्ष्मी से देर से घर लौटने की बात पर विवाद हो गया. दोनों के बीच पहले भी विवाद होता रहा, लेकिन इस बार विजय लक्ष्मी ने पति से बदला लेने की नियत से उसकी आंखों में फेवीक्विक डाल दिया.
विजयालक्ष्मी ने इतने शातिर तरीके से यह सब किया कि संतोष को सुबह होने तक इसकी भनक नहीं लगी. सुबह फेवीक्विक की वजह से सुनील की आंखें नहीं खुली तो उसने पत्नी को आवाज लगाई. विजयालक्ष्मी अपने पति की आवाज को नजरअंदाज करती रही.इसके बाद संतोष के शोर मचाने पर पडो़सी इकठ्ठा हुए तो विजयालक्ष्मी उनसे विवाद करने लगी. इस दौरान मौका मिलने पर वो पीछे के रास्ते से भाग निकली. पड़ोसियों ने संतोष को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई.
Next Story
Share it