Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

होम ग्राउंड में IPL मैच के लिए सुरेश रैना ने सीएम अखिलेश को कहा ‘थैंक यू’

गुजरात लायंस टीम के कप्तान सुरेश रैना ने गुरुवार को कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाले पहले आईपीएल मैच के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राजीव शुक्ला का धन्यवाद किया.
प्रैक्टिस सेशन के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए, सुरेश रैना ने कहा कि यह सीएम की पहल का ही नतीजा है कि कानपुर में आईपीएल मैच खेला जा रहा है. इतना ही नहीं आईपीएल मैच का आयोजन यूपी में होने से यहां के क्रिकेट फैंस को भी फायदा होगा.

रैना ने कानपुर के ग्रीनपार्क में लगे फ्लड लाइट्स की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “यह मेरा होम ग्राउंड है और यहां मैंने कई मैच खेले हैं लेकिन पहली बार डे-नाईट मैच का आयोजन होने जा रहा है जिसको लेकर उत्साहित हूं.”
उन्होंने कहा कि बतौर कप्तान यह उनका कानपुर में पहला मैच है, इसलिए वे इसकी शुरुआत जीत के साथ करेंगे. आज गुजरात लायंस का मुकाबला गौतम गंभीर की अगुआई वाली कोल्कता नाइट राइडर्स से होगी.
बता दें सुरेश रैना हाल ही में पिता बने हैं. उनकी बेटी ग्रेसिया के जन्म के बाद वे आईपीएल का पहला मैच खेलेंगे. उन्हीने कहा कि वे पत्नी प्रियंका और बेटी को मिस कर रहे हैं
Next Story
Share it