सत्ता की हनक ! मंत्री पुत्र ने वाणिज्य कर अधिकारी को पीटा
लखनऊ। तस्करी का मोबाइल पकड़े जाने से खफा व्यापारी ने अपने गुर्गों के साथ वाणिज्य कर कार्यालय में घुसकर वाणिज्य कर अधिकारी अनिल कुमार शर्मा पर हमला कर दिया। गोरखपुर के वाणिज्य कर अधिकारी ने किसी तरह मेज के नीचे छिपकर जान बचाई। अधिकारी को पिटता देख कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक हमलावार को दबोच लिया जबकि उसके अन्य साथी असलहा लहराते हुए भाग निकले। पकड़े गए आरोपी संजय जायसवाल ने पुलिस को बताया कि उसके साथ राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह के पुत्र दिग्विजय सिंह के अलावा पवन सिंह, प्रवीण शुक्ल व चंद्रशेखर सिंह आदि शामिल थे। वाणिज्य कर अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि बुधवार को सचल दल प्रथम इकाई के असिस्टेंट कमिश्नर अशोक त्रिपाठी ने वैशाली एक्सप्रेस से मंगाए गए सात नग मोबाइल समेत अन्य वस्तुओं को प्रात: 10.45 बजे पकड़ा। पकड़ा गया माल बगैर किसी प्रपत्र के आया था। अधिकारी इसे वाणिज्य कर कार्यालय स्थित गोदाम में रखकर आवश्यक कार्यवाही की प्रक्रिया में जुट गए। 11.30 बजे के करीब 12 से 13 की संख्या में लोग सचल दल कार्यालय में घुस गए। कार्यालय में मौजूद वाणिज्य कर अधिकारी अनिल शर्मा (जो दिव्यांग भी हैं) को पीटने लगे। संजय जायसवाल ने मेज पर रखी फाइलें फाड़ दी। अधिकारी के शोर मचाने पर हमलावर असलहा लहराने लगे। कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच कर्मचारियों ने संजय जायसवाल को दबोच कर पुलिस को सूचना दे दी। उसे पकड़कर तारामंडल स्थित पुलिस चौकी ले जाया गया। थोड़ी ही देर में वाणिज्य कर अधिकारी और कर्मचारी चौकी पर पहुंचकर आरोपी के साथियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इसके बाद चौकी इंचार्ज आरोपी को लेकर खोराबार थाने पहुंचे। जहां पर वाणिज्य कर अधिकारी ने संजय जायसवाल और राज्यमंत्री राधेश्याम के पुत्र दिग्विजय सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
Next Story