Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पतंजलि के उत्पाद हराम, दरगाह अला हजरत बरेली ने फतवा जारी कर दिया

बरेली. योग गुरु बाबा रामदेव के पंतजलि उत्पादों के खिलाफ दरगाह अला हजरत बरेली ने फतवा जारी कर दिया है. फतवे में बताया गया है कि पंतजलि के उत्पादों में गौ मूत्र मिलाया जाता है और जिन उत्पादों में मूत्र की मिलावट हो उनका खाना और लगाना हराम है.

बरेली की दरगाह आला हजरत के मरकजी दारुल इफ्ता ने बाबा रामदेव के पतंजलि उत्पादों के खिलाफ फ़तवा देते हुए कहा है कि मूत्र नापाक होता है. अगर इसका इस्तेमाल दवा में भी किया जाता है, तो वह दवा भी नाजायज और हराम हो जाती है. दारुल इफ्ता के मुहम्मद बख्तयार खां से पतंजलि के उत्पादों के बारे में पूछा गया था. सवाल पूछने वाले ने यह दावा किया था, कि पतंजलि में जितने भी उत्पाद बनाए जाते हैं सभी में गौ मूत्र मिलाया जाता है.
मरकजी दारुल इफ्ता के सदर मुफ्ती मुहम्मद हकीम मुजफ्फर हुसैन कादरी और मुफ्ती मुहम्मद अली रजवी ने कहा, कि पतंजलि और इस तरह की कोई दूसरी कम्पनी भी अगर गाय के मूत्र की मिलावट किसी उत्पाद में करती है तो वह हराम है. फतवे में ऐसे उत्पाद का खाना-पीना और लगाना हराम करार दिया गया है.
Next Story
Share it