Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रेमी की कब्र पर आई प्रेमिका, कब्र चूमी और पी लिया जहर

मुजफ्फरनगर। प्रेमी को जब यह लगा कि यह जमाना किसी भी हाल में उनकी मोहब्बत को स्वीकार नहीं करेगा, तो प्रेमी ने जान दे दी। कुछ दिनों बाद जब यह बात उसकी प्रेमिका को पता लगी तो प्रेमिका प्रेमी के कब्र पर पहुंची। प्रेमिका ने अपने प्रेमी की कब्र चूमी और जहर पी लिया। यह किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं है, बल्कि मुजफ्फरनगर के पुरकाजी इलाके में हुई ऐसी घटना है, जिसने मुजफ्फरनगर के लोगों को हिला कर रख दिया है।

पुरकाजी मे एक दिन पूर्व जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई प्रेमी की मौत से आहत प्रेमिका ने भी उसकी कब्र पर पहुंचकर जहर पी लिया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया। उसकी हालत गंभीर है।

बता दें कि कस्बा निवासी युवक दानिश कुरैशी का हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी एक युवती से पिछले कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उनके प्यार को दोनों के घरवाले स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे। इससे परेशान होकर दानिश ने जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई।

प्रेमी की मौत की जानकारी जब प्रेमिका को मिली, तो वह ज्वालापुर से पुरकाजी पहुंची और प्रेमी की कब्र पर पहुंचकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
Next Story
Share it