पतंजलि के आटे में निकले घुन और कीड़े, जांच के लिए भेजे गए सैंपल
मुजफ्फरनगर में बाबा रामदेव एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. क्योकि पतंजलि ग्राहक केंद्र से एक व्यक्ति ने आटा खरीदा था.जिसमें घुन और कीड़े मिले हैं. कीड़े मिलने के बाद शुद्धता का दावा करने वाली पतंजलि पर सवाल खड़े हो गए है.
बता दें, मुजफ्फरनगर के एक पतंजलि केंद्र से एक ग्राहक कई महीनो से पतंजलि का आटा खा रहे थे. लेकिन इस बार आटे में कीड़े देखकर सकते में है. ग्राहक ने इसकी की शिकायत खाद्य विभाग से किया है. शिकायत के बाद अधिकारियों ने पतंजलि केंद्र पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में आटे की सैम्पलिंग की है.
खाद्य विभाग अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि एक उपभोक्ता द्वारा शिकायत की गयी थी की आटे में कुछ कीड़े निकले हैं. इसके बाद हमने पंतजलि ब्रांड के आटे की सैम्पलिंग की है और जांच के लिए भेजा गया है.
बता दें, मुजफ्फरनगर के एक पतंजलि केंद्र से एक ग्राहक कई महीनो से पतंजलि का आटा खा रहे थे. लेकिन इस बार आटे में कीड़े देखकर सकते में है. ग्राहक ने इसकी की शिकायत खाद्य विभाग से किया है. शिकायत के बाद अधिकारियों ने पतंजलि केंद्र पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में आटे की सैम्पलिंग की है.
खाद्य विभाग अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि एक उपभोक्ता द्वारा शिकायत की गयी थी की आटे में कुछ कीड़े निकले हैं. इसके बाद हमने पंतजलि ब्रांड के आटे की सैम्पलिंग की है और जांच के लिए भेजा गया है.
Next Story