Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

12 ठिकानों पर छापेमारी के बाद आईएएस अफसर हिरासत में

राजस्थान में बुधवार को एक बार फिर शीर्ष अफसरशाही दागदार नजर आई. एनआरएचएम में रिश्वत लेने के मामले में पदेन शासन सचिव एवं कृषि और उद्यानिकी आयुक्त डॉ. नीरज के पवन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के निशाने पर आ गए. भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद एसीबी टीमों ने बुधवार सुबह आईएएस अधिकारी डॉ. नीरज के 10-12 ठिकानों पर कार्रवाई को छापामारी कार्रवाई करते हुए एक दलाल को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि डॉ. नीरज को हिरासत में लिया गया है. सूत्रों के अनुसार एसीबी के यह बड़ी कार्रवाई डॉ. नीरज पर कोई टेंडर देने के सिलसिले में रिश्वत लेने से की शिकायत पर चल रही है. डॉ. नीरज के. पवन 4 फरवरी 2016 से इससे पहले डॉ. नीरज 13 जनवरी, 2014 से 12 फरवरी 2016 तक नेशनल हेल्थ मिशन के एडिशनल डायरेक्टर और मेडिकल हेल्थ के संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत रहे हैं.
पिछले साल 25 जुलाई को राजधानी जयपुर के टोंक रोड पर एक एक्सीडेंट में चिथड़े-चिथड़े हुए शव को लोग देखते रहे, अपने मोबाइल से वीडियो बनाते रहे, फोटो खींचते रहे, लेकिन कोई न तो एंबुलेंस को बुलाने में आगे बढ़ा लेकिन इसी बीच एक आईएएस और उनकी पत्नी पहुंचे. वे दफ्तर की ओर जा रहे थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि एक डैड बॉडी पड़ी है और कोई उसे उठा तक नहीं रहा तो वे कार से उतर गए. एम्बुलेंस और सांगानेर थाने को सूचित किया. वे तब तक डटे रहे जब तक कि एंबुलेंस उसके शव को समेटकर अस्पताल नहीं ले गई.
आईएएस अफसर नीरज के पवन के तबादले को लेकर अक्टूबर 2012 में जमकर हंगामा हुआ था. तब वे पाली जिला कलेक्टर थे. उनके तबादले को लेकर कुछ लोगों ने जन भावना संघर्ष समिति के बैनर तले कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर धरना-प्रदर्शन किया था. कलेक्टर का तबादला निरस्त करवाने की मांग करने वालों ने धरना स्थल पर संयोजक कन्हैयालाल परिहार और जमुना परिहार तो भूख हड़ताल पर चले गए.

बात 2013 की है, नीरज के पवन तब राजस्थान के भरतपुर जिला कलेक्टर पद पर कार्यरत थे. नीरज तक जवाहर नगर स्थित क्षेत्र में स्थित लड़कियों के एक निजी छात्रावास में औचक निरीक्षण करने पहुंचे और वहां स्नानघर के ऊपर कैमरे लगे मिले. तब नीरज ने कहा था कि उन्हें इसके बारे में जानकारी मिली थी इसके बाद ही वो मौके पर पहुंचे. तीन मंजिला छात्रावास की हर मंजिल में बने स्नानघर के ऊपर कैमरे लगे मिले थे. इसके बाद पुलिस ने लैपटॉप से जुडे कैमरे जब्त कर लिए थे. साथ ही छात्रावास में सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए.
Next Story
Share it