रामलला के मंदिर निर्माण की तिथि घोषित करे पीएम : डां अनिल सिंह
अयोध्या। वासुदेव यादव : उत्तर प्रदेश शिवसेना राज्य प्रमुख डॉ.अनिल सिंह अपने प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ काफिले में बाराबंकी होते हुये मंगलवार को अयोध्या पहुंचे और रामलला व हनुमानगढ़ी के दरबार में माथा टेका। उन्होंने शिवसेना के राष्ट्ीय अध्यक्ष प्रमुख उद्धव साहब ठाकरे के शीघ्र स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की प्रार्थना किया और एक मन लड्डू श्री हनुमानगढ़ी में हनुमान जी को चढ़ाया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं शिवसैनिकों ने पक्ष प्रमुख के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और रामलला के मंदिर निर्माण की प्रतिबद्धता जताई।
शिवसेना राज्य प्रमुख अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिद्धपीठ चौबुर्जी मंदिर पहुंचे और महांत बृजमोहन दास जी महाराज का भी आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये डॉ.अनिल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला के मंदिर निर्माण की तारीख घोषित करें उन्होंने भाजपा पर हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री को अयोध्या आकर रामलला के दरबार में मत्था टेकना चाहिए तथा मंदिर निर्माण की घोषणा करनी चाहिए। रामलला ने उन्हें प्रदेश में 75 सांसद दिये हैं। भाजपा को रामलला के साथ किया गया ‘कमिटमेंट’ पूर्ण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कहीं मंदिर निर्माण चुनावी जुमला न बनकर रह जाये।
श्री सिंह ने कहा कि भाजपा संसद में कानून बनाकर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे। उन्होंने अयोध्या की ध्वस्त सफाई व्यवस्था पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बनारस के साथ-साथ अयोध्या के विकास के लिए भी पैकेज की घोषणा करें। इससे पूर्व चौबुर्जी मंदिर के महांत श्री बृजमोहन दास द्वारा शिवसेना प्रदेश राज्य प्रमुख डॉ.अनिल सिंह का रामनामा भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। महांत श्री बृजमोहन दास ने भी रामलला पर भव्य मंदिर निर्माण की आवश्यकता जताई कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण करोड़ो हिन्दुओं की आस्था का विषय है, मोदी सरकार को मंदिर निर्माण के लिए अपना एजेंडा स्पष्ट करना चाहिए। उन्होनें भी अयोध्या की दुर्दशा पर अपनी वेदना प्रकट की और कहा कि सफाई के मामले को लेकर संतों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही डीएम से मिलेगा।
इससे पूर्व अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रदेश राज्य प्रमुख डॉ.अनिल सिंह व अन्य का नवनियुक्त प्रदेश सचिव अनिरूद्ध देव त्रिपाठी व जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्र की अगुवाई में भव्य स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान अभय द्विवेदी, सुरेश पाठक, फुरकान खान, शरद त्रिपाठी, ओमप्रकाश शर्मा, अरविन्द शर्मा, हरिदयाल पाण्डेय, नागा धनंजय दास, पुजारी रिंकू दास, म.बलरामदास, आर्यन भारती, मनोज, परिहार, रजत पाण्डेय, पुजारी राजकुमारदास, व दीनदयाल शास्त्री सहित अन्य मौजूद रहे
Next Story