Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

श्रद्धालूओं से भरी ट्राली  को कंटेनर ने टक्कर एक की मौत दो घायल





अयोध्या। वासुदेव यादव : रामनगरी अयोध्या में मंगलवार को बज्ञती जिले से दर्शन करने आएं यात्रियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को एक कंटेनर ने बाईपास बूथ नंबर 4 के निकट जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। इसकी सूचना पर पहुंची अयोध्या कोतवाली की पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया तथा कंटेनर को कब्जे में ले लिया।
इस संबंध में अयोध्या कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर अयोध्या दर्शन कर लौट रही यात्रियों से भरी टै्रक्टर ट्राली को रानोपाली चौकी क्षेत्र अन्तर्गत बूथ नंबर 4 रघुकुल ढ़ाबा के पास एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे रमा शंकर 35 वर्ष निवासी दुबौलिया जिला बस्ती की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि जगदीश व कल्लू नामक दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें जिला उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। दुर्घटना केउपरांत मौके पर लक्ष्मणघाट चौकी इंचार्ज नंदहौशिला यादव, रानोपाली चौकी इंचार्ज विनोद कुमार यादव, दरोगा प्रेमचंद यादव, रायगंज चौकी इंचार्ज इरफान अली एवं दरोगा शिवपूजन यादव आदि ने पहुचंकर घायलों को किसी तरह ट्ाली के नीचे से निकालकर जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती करायां । अयोध्या पुलिस की सक्रियता से कई अन्य की जान बची।

Next Story
Share it