Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आजम की नाराजगी बेअसर, राज्यसभा जाएंगे अमर सिंह





लखनऊ: सपा के संसदीय बोर्ड की बैठक में राज्यसभा भेजे जाने के लिए जिन कैंडिडेटों के नाम तय किए गए हैं,



बेनी प्रसाद वर्मा, रेवती रमण सिंह, भगवती सिंह, यशवंत सिंह, अमर सिंह, विशंभर निषाद, संजय सेठ, सुखराम यादव का नाम राज्‍यसभा के लि‍ए चुन लिया गया है।, इनमें से विशंभर निषाद को दोबारा राज्यसभा भेजा जा रहा है।



अमर सिंह को लेकर सपा में दो फाड़



समाजवादी पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक मंगलवार को विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा मुखिया मुलायम सिंह के आवास पर हुई। बैठक में राज्यसभा और एमएलसी के नामों पर फैसला होना था। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पूर्व सपा नेता अमर सिंह को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर बोर्ड के सदस्य दो गुटों में बंट गएं।



रामगोपाल और आजम ने किया विरोध



सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्रो रामगोपाल यादव और कैबिनेट मंत्री आजम खां ने अमर सिंह के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोला। हालांकि सीएम ने बैठक में कुछ भी नहीं कहा।

Next Story
Share it