Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जेलों की दशा सुधरेगी 30 जुलाई तक बदलेगा जेल मैनुअल


लखनऊ। सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और जेल मंत्री बीएस रामूवालिया ने संयुक्त रूप से सोमवार को जिला कारागार का उद्घाटन किया। प्रो. रामगोपाल ने कहा कि जेलों की दशा सुधारी जानी चाहिए। जेल मंत्री ने कहा कि वर्ष 1885 से चले आ रहे जेल मैनुअल को 30 जुलाई तक बदल दिया जाएगा।



आज बागपत के खेकड़ा क्षेत्र के अब्दुलपुर गांव में सुबह 8.45 बजे विधिविधान के साथ हवन के बाद जेल का उद्घाटन किया गया। समारोह में प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि जेलों में बंदियों और कैदियों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाए। आंदोलनों के दौरान वह भी कई बार जेल गए हैं, इसलिए पता है कि वहां कैसा भोजन मिलता है। सरकार से मिलने वाले फंड में से यदि दो तिहाई भी प्रयोग कर लें, तो बेहतर भोजन दिया जा सकता है। प्रो. यादव ने कहा कि सरकार जेलों में बंद सजायाफ्ता 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की रिहाई के पक्ष मे है। जिला बनने के 19 साल बाद बागपत को जेल मिली है। फिलहाल 93 बंदियों-कैदियों को नई जेल में शिफ्ट किया गया है।



हटेंगी जालियां



जेल मंत्री बीएस रामूवालिया ने कहा कि वर्ष 1885 से चले आ रहे जेल मैनुअल को 30 जुलाई तक बदल दिया जाएगा। ई-मुलाकात पद्धति के तहत परिजन अब मोबाइल के जरिए भी मुलाकात का पंजीकरण करा सकेंगे। नई व्यवस्था में पूरे प्रदेश में एक सप्लायर के बजाय छह सप्लायर जेलों में खाद्य सामग्री की सप्लाई करेंगे। जेलों में बढिय़ा पानी की व्यवस्था की जा रही है। जेलों में लगी जालियां उतार दी गई हैं, ताकि मुलाकात के दौरान परिजन नजदीक से बात कर सकें। जेल मंत्री ने कहा कि जेलों में हर साल चार करोड़ लीटर पानी बचाया जाएगा और बंदी रक्षक जल रक्षक की भूमिका निभाएंगे।



जेल मंत्री के अनोखे बोल...



जब बाप जेल गया तो बेटी तीन साल की थी। अब 15 की हो गई। ऐसी व्यवस्था होगी कि बेटी-बाप गले मिलें। बेटी को बाप कहेगा, फिल्म नहीं देखनी। नाना-नानी दादी के पांव छूने हैं। भड़कीले कपड़े नहीं पहनने। उसके बाद बेटी जब घर पहुंचेगी तो कहेगी कि मम्मा भड़कीले कपड़े बंद, टीवी बंद। अब मैं पढ़ाई करूंगी। मां पूछेगी क्यों तो बेटी कहेगी कि जेल से पापा ने कहा है।

Next Story
Share it