Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा की बैठक में अमर सिंह पर बवाल

समाजवादी पार्टी की संसदीय दल की बैठक में मंगलवार को अमर सिंह के नाम को लेकर जमकर बवाल हुआ. बताया जा रहा है कि अमर सिंह को पार्टी के टिकट पर राज्यसभा भेजने के मुद्दे पर दो वरिष्ठ नेताओं ने जमकर विरोध किया.

आजम खान ने अमर सिंह के नाम पर अपना विरोध जताया तो वहीं उनका साथ प्रो रामगोपाल यादव ने भी दिया. इस तरह से अमर सिंह को लेकर पार्टी दो खेमों में बनती नजर आई.

इस बीच संसदीय दल ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह को राज्यसभा और एमएलसी नामों पर फैसला लेने के लिए अधकृत किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुलायम अपने पुराने करीबी दोस्त अमर सिंह को राज्यसभा भेजते हैं वो भी आजम और रामगोपाल के बिरोध के बाद या नहीं.

मुलायम के आवास पर हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहे हालांकि उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोला.
Next Story
Share it