Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रास और विधान परिषद ! मायावती ने विधायकों को 20 को दिल्ली बुलाया

लखनऊ : चुनावी तैयारी में जुटी बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने 20 मई को दिल्ली में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों व विधायकों की बैठक बुलायी है। बैठक में राज्यसभा व विधान परिषद चुनाव के अलावा संगठन पर भी चर्चा होगी।

दिल्ली में राज्यवार समीक्षा कर रही बसपा मुखिया राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव पर भी विधायकों के साथ विचार विमर्श करेंगी। बता दे कि राज्यसभा में बसपा के छह सदस्यों की सदस्यता समाप्त हो रही है। संख्याबल के आधार पर अब बसपा के केवल दो सदस्य ही राज्यसभा जा सकेंगे। इसमें सतीश मिश्र का राज्यसभा सदस्य बने रहना सुनिश्चित है।

स्वयं मायावती ने अंबेडकर जयंती समारोह में मिश्र को राज्यसभा भेजने की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि मिश्र के अलावा राज्यसभा जाने वाला दूसरा बसपाई दलित समाज से ही होगा। इसी तरह संख्याबल के मद्देनजर पार्टी के अधिकतम तीन विधान परिषद सदस्य बन सकते है। हालांकि चुनाव होने की दशा में तीसरे सदस्य के लिए पार्टी को संघर्ष करना पड़ सकता है।

उत्तराखंड की समीक्षा 18 को

गत दिनों उत्तराखंड में चले सियासी बवाल कि बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने 18 मई को दिल्ली में समीक्षा बैठक आहूत की है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड राज्य के प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी भाग लेंगे।
Next Story
Share it