Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राज्यसभा-एमएलसी दावेदारों पर आज सपा का मंथन, इन संभावित नामो पर चर्चा

लखनऊ : राज्यसभा व विधान परिषद की रिक्त सीटों के लिए प्रत्याशी तय करने को समाजवादी पार्टी के संसदीय बोर्ड की मंगलवार को लखनऊ में बैठक होगी। प्रत्याशी चयन में विधानसभा -2017 के समीकरण साधने का प्रयास दिखायी देने की संभावना है।

सपा वर्ष 2012 में हारी सीटों में से 143 पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। विधान परिषद व राज्यसभा चुनाव की घोषणा के बाद अब टिकट के लिए सबसे ज्यादा जोर आजमाइश भी इसी दल में है। मंगलवार को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में संसदीय बोर्ड की बैठक में राज्यसभा व विधान परिषद के प्रत्याशियों के नाम तय होने की संभावना है।

बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने के लिये प्रो.राम गोपाल यादव, किरनमय नंदा लखनऊ पहुंच गए हैं। सूत्रों का कहना है कि संसदीय बोर्ड मुसलमान, यादव, क्षत्रिय, अतिपिछड़ा, महिला और ब्राrाण मतदाता को पाले में रखने के लिए इन वर्गो से प्रत्याशी देकर संतुलन साधने पर मंथन करेगा। दुश्वारी मुस्लिम उम्मीदवार को लेकर है। पार्टी का एक तबका पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी को राज्यसभा भेजने की पैरवी कर रहा है, शफीकुर्रहमान बर्क की दावेदारी भी पेश की जा रही है। अलबत्ता गत दिनों ही सपा में वापस लौटे पूर्व मंत्री व कुर्मी समाज में पकड़ रखने वाले बेनी प्रसाद वर्मा को राज्यसभा भेजने पर संसदीय बोर्ड की मुहर लग सकती है।

मुलायम सिंह की पसंद के आधार पर ही अमर सिंह को राज्यसभा भेजने पर भी संसदीय बोर्ड में चर्चा होगी। अगर उनके नाम पर आम सहमति होने में दुश्वारी खड़ी हुई तो उन्हें निर्दल राज्यसभा भेजने का फैसला हो सकता है। बोर्ड उत्तर प्रदेश विधान परिषद के प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा करेगा। सूत्रों का कहना है कि अगर राज्यसभा में कोई मुस्लिम नहीं भेजा गया तो विधान परिषद में कम से कम दो मुस्लिमों को भेजकर उसकी भरपाई करने का निर्णय हो सकता है।

मुख्यमंत्री से मिले रामगोपाल : सोमवार की शाम लखनऊ पहुंचे सपा महासचिव प्रो.राम गोपाल यादव ने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकार आवास पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई।

पार्टी से विधानपरिषद की सदस्यता के लिए दावेदारों में रंजना वाजपेयी , हीरा ठाकुर, नईमुल हसन, संजय लाठर, वीरेन्द्र सिंह, जूही सिंह, चन्द्रभूषण उर्फ गुड्डू राजा, कमलेश पाठक, सरफराज खां, डॉ.राम आसरे कुशवाहा, सुरेन्द्र अग्रवाल, शतरूद्ध प्रकाश, रणविजय सिंह, जानकी पाल, राम आसरे विश्वकर्मा के नामों पर चर्चा होने के आसार हैं।

राज्यसभा के दावेदार में राष्ट्रीय महासचिव जॉय एंटोनी, पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा, रामजी लाल सुमन व शैलेंद्र कुमार, सुखराम यादव, शफीकुर्रहमान बर्क, पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, बलराम यादव, राजेश दीक्षित, रेवती रमण सिंह, भगवती सिंह, संजय सेठ आदि के नामों पर चर्चा होगी।
Next Story
Share it