'मोदी जैसा बनने के लिए नीतीश को 20 साल करनी पड़ेगी तपस्या'
इस दौरान मौर्य का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत भी किया। वहीं पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने सपा व बसपा पर निशाना साधा। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां तो परिवार के लोग ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते हैं जबकि बसपा में एक ही व्यक्ति के मुख्यमंत्री बनने की बात कही जाती है। लेकिन भाजपा में कई लोग मुख्यमंत्री बनने की योग्यता रखते हैं।मौर्य ने नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से तुलना पर कहा, ''नीतीश कुमार पहले बिहार ही संभाल लें। बिहार व यूपी में तो जंगलराज है और अगर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा बनना है तो इसके लिए उन्हें 20 साल तक तपस्या करनी पड़ेगी।''
इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश में भाजपा की सरकार की बनने का दावा भी किया और कहा कि हमारी सरकार में पत्रकार भी सुरक्षित रहेंगे।
इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश में भाजपा की सरकार की बनने का दावा भी किया और कहा कि हमारी सरकार में पत्रकार भी सुरक्षित रहेंगे।
Next Story